चण्डीगढ़-07.09.25- : उत्तराखण्ड कला मंच, सेक्टर 55,56 एवं पलसोरा द्वारा श्री रामलीला की रिहर्सल काली माता मंदिर, सेक्टर 56 के प्रांगण में शुरू हुई। मंच के महासचिव विजय भट्ट ने बताया कि मंच द्वारा 7वीं बार रामलीला का आयोजन किया जा रहा है। विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी रामलीला का आयोजन निर्देशक निर्मल सिंह रावत के निर्देशन में किया जायेगा।
मंच के प्रधान सुनील गुसाईं ने बताया कि इस बार बारिश के चलते भी कलाकार और सदस्य पूरे जोश और उमंग के साथ रिहर्सल में पूर्ण भागीदारी निभा रहे हैं। इस अवसर पर मंच के कार्यकारिणी सदस्य नरेश तिवारी, सुनील सिंह गुसाईं, विजय भट्ट, सुशील कुमार, महिपाल मनराल, कमल नेगी, निर्मल सिंह रावत, धीरज राणा, सत्ते सिंह रावत, हरीश सुन्द्रियाल, शीशपाल नेगी, दिनेश गुसाई, गेंदरपाल रौतेला, संजय यादव, महिंदर सिंह नेगी, मोहित नेगी, सुजल, समस्त बाल कलाकार व मंच के सदस्यगण शामिल रहे।