चण्डीगढ़ -05.09.25- : चण्डीगढ़ीयंस ग्रुप की प्रमुख सदस्य वार्ड न . 23 की पार्षद प्रेमलता और उनके साथ स्थानीय निवासियों, रेजिडेंशियल वेलफेयर के मेंबर्स ने पंजाब बाढ़ पीड़ित इलाकों में राशन दवाइयों, 31000 की राशि के साथ साथ राशन, कपड़े, सैनिटरी पैड, साबुन आदि सामान का योगदान भेजा।

प्रेमलता ने कहा कि पंजाब हमारा परिवार है और हम अपनों की मदद ही कर रहे है। वे किसान की बेटी हैं व वे जानती हैं कि पंजाब में किसानों व आम जनता पर क्या बीत रही होगी। इस अवसर पर चण्डीगढ़ीयंस ग्रुप से राज चड्ढा, राहुल महाजन, प्रदीप त्रिवेणी आदि भी मौजूद थे।