उत्तरी भारत का अग्रवाल युवक-युवती परिचय सम्मेलन 7 सितंबर को जींद में ऐतिहासिक होगा- बजरंग गर्ग

युवक-युवती का पंजीकरण फार्म जमा करवाने के लिए हरियाणा सहित अन्य राज्यों में 450 पंजीकरण केंद्र बनाए गए हैं- बजरंग गर्ग

अग्रवाल युवक-युवती परिचय सम्मेलन से युवक-युवती को एक ही मंच पर मनचाहा वर-वधु मिलने में असानी होती है- बजरंग गर्ग

अग्रवाल युवक-युवती परिचय सम्मेलन के माध्यम से देश भर में लाखों बच्चों के रिश्ते व शादियां हो चुकी है- बजरंग गर्ग

हिसार-04.09.25-- वैश्य समाज के प्रतिनिधियों की मीटिंग अग्रोहा धाम वैश्य समाज के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बजरंग गर्ग की अध्यक्षता में अग्रोहा धाम में हुई। इस मीटिंग में जींद में होने वाला उत्तरी भारत का अग्रवाल युवक-युवती परिचय सम्मेलन की तैयारी पर विचार किया गया अग्रोहा धाम वैश्य समाज के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने मंदिर में पूजा करने के उपरांत कहा कि उत्तरी भारत का अग्रवाल युवक-युवती परिचय सम्मेलन 7 सितंबर को जींद में ऐतिहासिक होगा। जिसमें हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, दिल्ली, यूपी, हिमाचल, उत्तराखंड के अलावा अन्य राज्यों से अग्रवाल युवक-युवतियां भारी संख्या में भाग लेंगे। परिचय सम्मेलन में 1150 से ज्यादा अब तक युवक-युवतियों के बायोडाटा आ चुके हैं। युवक-युवती का पंजीकरण फार्म जमा करवाने के लिए हरियाणा सहित अन्य राज्यों में 450 पंजीकरण केंद्र बनाए गए हैं। इसके अलावा भी 7 सितंबर को अग्रवाल युवक-युवती के फार्म जमा करवाने के लिए कार्यक्रम के मुख्य संयोजक राजकुमार गोयल द्वारा कार्यालय बनाया गया है। बजरंग गर्ग ने कहा कि अग्रवाल युवक-युवती परिचय सम्मेलन से युवक-युवती को एक ही मंच पर मनचाहा वर-वधु मिलने में आसानी होती है और फिजूल खर्च पर अंकुश लगता है। आज कल बच्चों के रिश्ते करवाने में हर व्यक्ति बीच में पड़ना नहीं चाहता है जिसके कारण युवक-युवती की शादी समय पर ना होकर काफी लेट हो रही है जबकि पहले सामाजिक व्यक्ति बच्चों के रिश्ते करने के लिए रात दिन मेहनत करते थे और अपने घर से आने-जाने व खान-पान का खर्च भी करते थे। अग्रवाल परिवारों को समाज के व्यक्तियों का मान सम्मान करते हुए बच्चों के रिश्ते उनके माध्यम से करने की कोशिश करनी चाहिए ताकि अच्छे व्यक्ति रिश्तो के बीच में होंगे तो दोनों परिवारों का आपस में अच्छा तालमेल बना रहेगा। आजकल शादी के बाद बच्चों को आपस में तालमेल करने के लिए काफी दिक्कतें आ रही है जबकि पहले ऐसा नहीं था। अग्रवाल युवक-युवती परिचय सम्मेलन के माध्यम से देश भर में लाखों बच्चों के रिश्ते व शादियां हो चुकी है।

अग्रोहा धाम वैश्य समाज के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने आएं हुए अतिथियों को स्मृति चिन्ह देखकर सम्मानित किया।इस अवसर पर अखिल भारतीय अग्रवाल समाज के अध्यक्ष राजकुमार गोयल, सचिव सावर गर्ग जींद, राजीव गुप्ता कैथल, अग्रोहा धाम के प्रदेश अध्यक्ष अंजनी कनोडिया सिरसा, अग्रोहा धाम के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष पवन गर्ग, सिरसा प्रधान अनिल सर्राफ, फतेहाबाद जिला प्रधान सुरेंद्र मित्तल, महिला प्रधान नेहा मित्तल, निर्माण समिति के संयोजक ऋषि राज गर्ग, प्रदेश संगठन मंत्री राजेंद्र बंसल हिसार, रोहतक जिला प्रधान लोकेश जैन आदि प्रतिनिधियों ने अपनी विचार रखें।