CHANDIGARH, 04.09.25-लघु उद्योग भारती चंडीगढ़ ने उद्योग विभाग, यूटी चंडीगढ़ के सहयोग से होटल पेलिकन, इंडस्ट्रियल एरिया फेज़–II, चंडीगढ़ में RAMP (Raising and Accelerating MSME Performance) कार्यक्रम का सफल आयोजन किया, जो लघु उद्योग भारती चंडीगढ़ के अध्यक्ष श्री अवी भसीन की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उद्योग निदेशक श्री पवित्र सिंह (पी.सी.एस.) उपस्थित रहे, जबकि गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में श्री पंकज वोहरा, रीजनल डायरेक्टर ईएसआई, श्री राजीव छाबड़ा, सीनियर मेडिकल ऑफिसर ईएसआई तथा श्री धर्मेश परमार, क्लस्टर हेड आईडीएफसी फर्स्ट बैंक ने विशेष रूप से शिरकत की। कार्यक्रम का उद्देश्य MSME उद्यमियों को नई सरकारी योजनाओं, सामाजिक सुरक्षा सुविधाओं तथा वित्तीय अवसरों की जानकारी देना और उन्हें आत्मनिर्भर भारत की दिशा में प्रोत्साहित करना था। सत्र के दौरान MSME फसिलिटेशन हेल्पडेस्क की भूमिका, संचालन एवं सहयोग व्यवस्था, ईएसआई योजना से जुड़ी जागरूकता तथा MSME उद्यमियों के लिए आईडीएफसी फर्स्ट बैंक की योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की गई। श्री पवित्र सिंह ने अपने संबोधन में MSME क्षेत्र को देश की आर्थिक प्रगति का आधार बताते हुए उद्यमियों से आह्वान किया कि वे सरकार द्वारा प्रदान की जा रही सुविधाओं का पूरा लाभ उठाएँ। वहीं, श्री पंकज वोहरा और श्री राजीव छाबड़ा ने ईएसआई योजना के लाभ और कर्मचारियों की सामाजिक सुरक्षा को लेकर महत्वपूर्ण जानकारी साझा की तथा श्री धर्मेश परमार ने MSMEs के लिए उपलब्ध बैंकिंग एवं वित्तीय अवसरों पर विस्तार से प्रकाश डाला। इस अवसर पर बड़ी संख्या में उद्योगपति और उद्यमी उपस्थित रहे, जिन्होंने इस पहल को MSME क्षेत्र के लिए अत्यंत उपयोगी और मार्गदर्शक बताया। कार्यक्रम की सफलता में आयोजन समिति का विशेष योगदान रहा, जिसमें महासचिव मनीष निगम, उपाध्यक्ष मनीष गुप्ता, उपाध्यक्ष नरेश कुमार, संदीप मोंगिया, ऋतेश अरोड़ा और प्रमोद शर्मा शामिल रहे। कार्यक्रम का समापन रात्रिभोज के साथ हुआ, जिसमें उद्यमियों को अधिकारियों और विशेषज्ञों से संवाद का विशेष अवसर प्राप्त हुआ।