चण्डीगढ़, 06.09.25- : हिमाचल महासभा, चण्डीगढ़ से एक पाँच सदस्यीय शिष्टमंडल अध्यक्ष पृथी सिंह प्रजापती के नेतृत्व में हिमाचल में आई प्राकृतिक आपदा से पीड़ित परिवारों की सहायतार्थ गाँव चबूतरा, सुजानपुर, ज़िला हमीरपुर पहुँचा व ग्राम पंचायत द्वारा चिन्हित पीड़ित परिवारों से व्यक्तिगत तौर पर मिला व ज़मीनी तौर पर हकीकत से राबता किया। पंचायत उप-प्रधान सुरेन्द्र कुमार के अनुसार इस गाँव के कुल 65 परिवार प्रभावित हुए हैं, जिनमें से 11 भीषण तौर पर प्रभावित परिवारों को नायब तहसीलदार देवव्रत व ग्राम पंचायत प्रधान अनु बाला, जगदीश कौशिक, राज कुमार, राकेश कुमार, जीत राम व अन्य ग्राम सदस्यों की उपस्थिति में हिमाचल महासभा द्वारा 10,000/- प्रति परिवार के हिसाब कुल एक लाख दस हज़ार रूपये फ़ौरी राहत स्वरूप प्रदान किए गए। पृथी सिंह ने बताया कि प्राकृतिक प्रकोप देख रूह काँप गई। भुक्तभोगी परिवारों ने बिलखते हुए बताया कि उनकी आँखों के सामने देखते-देखते खेल खलिहान व आशियाने ज़मीनदोज हो गए व पल भर में 65 परिवार बेघर हो गए।

इस मौके पर हिमाचल महासभा से महासचिव भागीरथ शर्मा, वरिष्ठ उप-प्रधान संजीव कुमार, आफिस सेक्रेटरी अनिल ठाकुर व कार्यकारिणी सदस्य बिक्रम सिंह व राजकुमार भी उपस्थित रहे।