चंडीगढ़, 30 जनवरी। जननायक जनता पार्टी ने अपने संगठन में विस्तार करते हुए कई महत्वपूर्ण नियुक्तियां की है। जेजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अजय सिंह चौटाला, पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, प्रदेशाध्यक्ष बृज शर्मा, किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रभारी रोशन ढांडा, प्रदेशाध्यक्ष नरेश द्वारका व अन्य वरिष्ठ नेताओं ने विचार-विमर्श के बाद किसान सेल में 83 हलका अध्यक्षों की नियुक्तियों की सूची जारी की। अंबाला कैंट हलके में संदीप कुमार, नारायणगढ़ में नरेंद्र कुमार, मुलाना में सतीश कुमार, भिवानी में राजदीप, लोहारू में रमेश शर्मा, बवानी खेड़ा में डॉ. अनिल, तोशाम में सतीश कुमार, दादरी में प्रवेश नीटू बिरही, बाढड़ा में सुखवंत बेरला, फरीदाबाद एनआईटी में अब्दुल हाजी, तिगांव में लक्ष्मण, पृथला में संजय सिंह और बड़खल में ओजेश वर्मा जेजेपी किसान सेल के हलका अध्यक्ष होंगे।

इसी तरह फतेहाबाद हलके में राजेश, रतिया में कृष्ण दौलतपुर, टोहाना में कृष्ण चंद्रावल, बादशाहपुर में सतपाल हंस, पटौदी में मनजीत नारा, आदमपुर में साहब राम, नलवा में सुरेश नम्बरदार, बरवाला में हरीकिशन, उकलाना में सरदार गुरशरण, हांसी में सुरेश, नारनौंद में वेदपाल, जींद में कपिल बडोदी, नरवाना में डॉ राजबीर, उचाना में वजीर पप्पू, सफीदों में सत्यवान और जुलाना में राजेश गढ़वाली को जेजेपी किसान सेल का हलका अध्यक्ष बनाया हैं।

झज्जर हलके में धर्मबीर, बेरी में सूबे सिंह, बहादुरगढ़ में बले भान, बादली में धर्मपाल, करनाल में सुखदेव सिंह, इंद्री में बलिंदर सिंह, असंध में रामफल, घरौंडा में सुनील कुमार, नीलोखेड़ी में भानु प्रताप, कैथल में राकेश कुमार, पुंडरी में पालाराम, कलायत में दरबारा सिंह, गुहला में जसमेर सिंह, थानेसर में सतपाल सिंह, लाडवा में युवराज सिंह, शाहाबाद में सुरजीत सिंह, पिहोवा में गुरदीप सिंह, महेंद्रगढ़ में राजेंद्र कुमार, अटेली में विजय कुमार, नारनौल में पृथ्वी सिंह और नांगल चौधरी में नरेंद्र को जेजेपी किसान सेल में हलका अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई हैं।

इनके अलावा नूंह में मोहम्मद नसीम, फिरोजपुर झिरका में मोहम्मद हनीफ, पुन्हाना में मोहम्मद लुकमान, पानीपत सिटी में सुरजीत सिंह, पानीपत ग्रामीण में राजेश मलिक, इसराना में कमलजीत, समालखा में बलजीत, पंचकूला में सुरेंद्र सिंह, कालका में सतविंदर सिंह, पलवल में सतबीर, होडल में नरबीर सिंह, हथीन में लेखराज दहिया, रेवाड़ी में उदय राम, कोसली में रविंद्र मोनू, बावल में जितेंद्र कुमार, रोहतक में नीटू अहलावत, गढ़ी सांपला किलोई में नीतेश ओहल्याण, महम में नरेंद्र सिवाच, कलानौर में सोनू, सिरसा में महावीर सहारण, डबवाली में गुरप्रीत सिंह, ऐलनाबाद में राम मूर्ति ढिल्लों, रानिया में मनदीप सिंह, कालांवाली में जगसीर सिंह, सोनीपत में सतबीर, राई में कृष्ण अंतिल, खरखौदा में देवेंद्र सिंह, गन्नौर में हरी कृष्ण, गोहाना में रविंद्र मलिक, बरोदा में सिकंदर सोनू, यमुनानगर में पृथ्वी सिंह, साढ़ौरा में रणबीर सिंह और रादौर में गुरदेव सिंह जेजेपी किसान सेल के हलका अध्यक्ष होंगे।