चंडीगढ़, 30 जनवरी, 2026- हरियाणा के माननीय राज्यपाल प्रो. असीम कुमार घोष ने आज लोक भवन, चंडीगढ़ में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को उनकी पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि दी।

महात्मा गांधी की अमर विरासत को याद करते हुए, माननीय राज्यपाल प्रो. घोष ने उन्हें भारतीय इतिहास के सबसे सम्मानित नेताओं में से एक बताया।

माननीय राज्यपाल प्रो. घोष ने कहा कि गांधी जी के सत्य, न्याय, समावेश, अहिंसा, मानवाधिकार और सद्भाव के आदर्श मानवता के लिए मार्ग रोशन करते रहेंगे और समाज को हमेशा एक अधिक एकजुट, मजबूत और समावेशी भविष्य बनाने की दिशा में मार्गदर्शन करेंगे।

इस अवसर पर माननीय राज्यपाल के सचिव श्री डीके बेहेरा, आईएएस, राज्यपाल के एडीसी स्क्वाड्रन लीडर मोहन कृष्णा पी और लोक भवन के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने भी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी।