सोलन-दिनांक 15.01.2026
डॉ. शांडिल ने सतगुर दास के निधन पर जताया शोक
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सैनिक कल्याण मंत्री कर्नल डॉ. धनीराम शांडिल ने पूर्व मंत्री डॉ. राजीव सैजल के पिता श्री सतगुर दास के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।
स्वास्थ्य मंत्री ने अपने सूक्ष्म संदेश में कहा कि स्व. सतगुर दास आजीवन समाज के कमज़ोर एवं पीड़ितों वर्गों के कल्याण के लिए कार्यरत रहें। उन्होंने कहा कि पीड़ित मानवता की सेवा एवं सामाजिक उत्तरदायित्वों के निर्वहन के लिए उन्हें सदैव स्मरण रखा जाएगा।
डॉ. शांडिल ने परमपिता परमात्मा से दिवंगत आत्मा की शांति तथा शोकसंतप्त परिजनों को इस असहनीय दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है।
====================================
डॉ. शांडिल ने गांव तलांगना में आग लगने की घटना में हुए जानो-माल के नुकसान पर जताया शोक
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सैनिक कल्याण मंत्री कर्नल डॉ. धनीराम शांडिल ने सिरमौर ज़िला के श्री रेणुकाजी विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत घंडूरी के गांव तलांगना में गत रात्रि आग लगने की दुःखद दुर्घटना में छह लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है।
डॉ. शांडिल ने शोकसंतप्त परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए कहा कि यह अत्यंत दुःखद घटना है।
स्वास्थ्य मंत्री ने ईश्वर से दिवंगत की आत्माओं को शांति तथा शोकाकुल परिवारों को इस अपार दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की।
==========================================
जगत सिंह नेगी 16 जनवरी को सोलन ज़िला के प्रवास पर
राजस्व, बागवानी एवं जनजातीय विकास मंत्री जगत सिंह नेगी 16 जनवरी, 2026 को सोलन ज़िला के प्रवास पर आ रहे हैं।
जगत सिंह नेगी 16 जनवरी, 2026 को प्रातः 11.00 बजे डॉ. वाई.एस. परमार बागवानी एवं वानिकी विश्वविद्यालय नौणी में सेब में अल्टरनेरिया और मार्सोनिना लीफ स्पॉटः कारण एवं उपचारात्मक रणनीतियों पर आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला की अध्यक्षता करेंगे
==========================================
कलवाल में सरकारी भूमि के प्रस्तावित लीज आवंटन पर आपत्तियां आमंत्रित
बड़सर 15 जनवरी। तहसील ढटवाल (बिझड़ी) के अंतर्गत दियोटसिद्ध के निकटवर्ती राजस्व मुहाल कलवाल में खसरा नंबर 1342/25 की सरकारी जमीन को बाबा बालक नाथ मंदिर न्यास को आवंटित करने का प्रस्ताव है, ताकि वहां गोशाला का विस्तार किया जा सके।
इस संबंध में एसडीएम बड़सर द्वारा 6 जनवरी को प्रकाशित सूचना के अनुसार उक्त लीज के प्रस्ताव पर स्थानीय निवासियों से 30 दिन के भीतर आपत्तियां आमंत्रित की गई हैं।
एसडीएम स्वाति डोगरा ने बताया कि अगर इस प्रस्ताव के संबंध में किसी स्थानीय व्यक्ति को कोई आपत्ति है तो वह 30 दिन के भीतर एसडीएम कार्यालय बड़सर में अपनी आपत्ति दर्ज करवा सकता है। उन्होंने बताया कि 30 दिन के बाद कोई भी आपत्ति स्वीकार नहीं की जाएगी।
=========================================
दाड़ला-भलेठ में टीसीपी के नियमों के उल्लंघन पर एक व्यक्ति को दिया नोटिस
हमीरपुर 15 जनवरी। तहसील सुजानपुर के अंतर्गत राजस्व मुहाल दाड़ला में हमीरपुर-सुजानपुर सड़क के किनारे नगर एवं ग्राम नियोजन (टीसीपी) विभाग के नियमों का उल्लंघन करते हुए निर्माण करने पर एक व्यक्ति को नोटिस जारी किया गया है।
विभाग के मंडलीय कार्यालय हमीरपुर के नियोजन अधिकारी की ओर से हिमाचल प्रदेश नगर एवं ग्राम नियोजन अधिनियम-1977 की धारा 39 की उपधारा-1 के तहत जारी इस नोटिस में उक्त व्यक्ति को अवैध कार्य को तुरंत बंद करने तथा साइट पर पूर्व की स्थिति बहाल के निर्देश दिए हैं। ऐसा न करने की स्थिति में कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।।
=================================
पुनर्वास एवं पुनर्व्यवस्थापन योजना को स्वीकृति
हमीरपुर 15 जनवरी। तहसील नादौन के मौजा कोहला के गांव डोली घराना में खेल परिसर के निर्माण हेतु होने वाले भूमि अधिग्रहण से प्रभावित परिवारों के लिए पुनर्वास एवं पुनर्व्यवस्थापन योजना को मंडी के मंडल आयुक्त ने स्वीकृति प्रदान कर दी है।
एडीसी हमीरपुर और डोली घराना गांव के भूमि अधिग्रहण प्रभावित परिवारों के पुनर्वास एवं पुनर्व्यवस्थापन कार्य के प्रशासक अभिषेक गर्ग ने बताया कि इस योजना की प्रति उपायुक्त कार्यालय हमीरपुर, एसडीएम कार्यालय नादौन और तहसील कार्यालय नादौन में उपलब्ध करवा दी गई है। एडीसी ने बताया कि नादौन के एसडीएम को इस योजना का प्रभावित क्षेत्र में व्यापक प्रचार सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए हैं।
==================================
कोसड़ में लोगों को दी ऋण योजनाओं की जानकारी
हमीरपुर 15 जनवरी। कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक की तरक्वाड़ी शाखा ने वीरवार को गांव कोसड़ में नाबार्ड के सौजन्य से वित्तीय साक्षरता शिविर आयोजित किया। शाखा प्रबंधक नरेश कुमार चंदेल की अध्यक्षता में आयोजित इस शिविर में लोगों को बैंक की विभिन्न ऋण योजनाओं की जानकारी दी गई।
इसके अलावा प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, फसल बीमा योजना, स्वयं सहायता समूहों के लिए ऋण आवंटन और कई अन्य योजनाओं के बारे में भी बताया गया। बैंक के अधिकारियों ने डिजिटल बैंकिंग की जानकारी भी दी तथा साइबर ठगों से सावधान रहने की अपील की। इस अवसर पर बैंक के अधिकारी जगत पाल, रमेश कुमार, स्थानीय निवासी जुल्फी राम, राजकुमारी, रमेश चंद, ईश्वर दास, माला देवी, कलासो देवी, ज्योति देवी और अन्य लोग भी उपस्थित थे।