विधायक सुरेश कुमार 16 को करेंगे जिला कल्याण समिति की बैठक की अध्यक्षता

हमीरपुर 15 जनवरी। जिला कल्याण समिति की बैठक शुक्रवार 16 जनवरी को सुबह 11 बजे हमीर भवन में आयोजित की जाएगी। इसकी अध्यक्षता भोरंज के विधायक सुरेश कुमार करेंगे। उपायुक्त गंधर्वा राठौड़ ने बताया कि इस बैठक में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की जाएगी। उन्होंने सभी संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों को इस बैठक में ताजा रिपोर्ट के साथ उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं।

=====================================

सड़क सुरक्षा पर वीडियो बनाकर जीत सकते हैं 25 हजार रुपये ईनाम
सड़क सुरक्षा-फिल्म महोत्सव के लिए 15 फरवरी तक दे सकते हैं वीडियो

हमीरपुर 15 जनवरी। सड़क दुर्घटनाओं को रोकने और सड़क सुरक्षा के प्रति आम लोगों को जागरुक करने के लिए जनवरी महीने को सड़क सुरक्षा माह के रूप में मनाया जा रहा है। इसी के तहत सड़क सुरक्षा-फिल्म महोत्सव प्रतियोगिता भी आयोजित की जा रही है। 18 वर्ष से अधिक आयु का कोई भी व्यक्ति हिंदी या अंग्रेजी में सड़क सुरक्षा पर आधारित लघु फिल्म या वीडियो बनाकर इसे 15 फरवरी तक परिवहन विभाग को ईमेल departmentoftransporthp@gmail.com पर या स्वयं परिवहन निदेशालय में जमा करवाकर इस प्रतियोगिता में भाग ले सकता है। लघु फिल्म या वीडियो की अवधि पांच मिनट से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
परिवहन विभाग के अतिरिक्त आयुक्त कार्यालय शिमला से प्राप्त जानकारी के अनुसार यह प्रतियोगिता चार अलग-अलग आयु वर्गों 18-25 वर्ष, 25-32 वर्ष, 32-40 वर्ष और 40 वर्ष से अधिक वर्ग में आयोजित की जा रही है। प्रत्येक वर्ग में प्रथम रहने वाले प्रतिभागी को 25 हजार रुपये की राशि, ट्राफी और सर्टिफिकेट दिए जाएंगे। इनके अलावा पांच-पांच हजार रुपये के बीस अन्य पुरस्कार भी दिए जाएंगे तथा सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट मिलेंगे।
प्रतियोगिता के संबंध में अधिक जानकारी के लिए दूरभाष नंबर 01772808950 और 9805473133 पर या क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी (आरटीओ) कार्यालय हमीरपुर में संपर्क किया जा सकता है।
========================================

जिला हमीरपुर में पशु मित्रों के 28 पदों के लिए आवेदन 5 फरवरी तक
पशुपालन विभाग के वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है आवेदन पत्र

हमीरपुर 15 जनवरी। जिला हमीरपुर में पशु पालन विभाग के विभिन्न अस्पतालों, पशु औषधालयों और अन्य संस्थानों में मल्टी टास्क वर्कर्स (पशु मित्र) के 28 पद भरे जाएंगे। इन पदों के लिए 5 फरवरी शाम 4 बजे तक आवेदन किए जा सकते हैं।
पशु पालन विभाग के उपनिदेशक डॉ. सतीश कपूर ने बताया कि पशु मित्रों के 28 पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 12 जनवरी से आरंभ कर दी गई है। 5 फरवरी तक प्राप्त आवेदनों के आधार पर पात्र उम्मीदवारों को फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा। फिजिकल टेस्ट में उम्मीदवारों को 25 किलोग्राम भार उठाकर 100 मीटर की पैदल चाल एक मिनट में पूरी करनी होगी। इस टेस्ट के बारे में उम्मीदवारों को अलग से सूचित किया जाएगा। फिजिकल टेस्ट पास करने वाले उम्मीदवारों को काउंसिलिंग के लिए बुलाया जाएगा। काउंसिलिंग के बाद प्रत्येक संस्थान के लिए 5-5 उम्मीदवारों का पैनल बनाया जाएगा और उन्हें डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा। चयनित उम्मीदवारों को पांच हजार रुपये मासिक मानदेय मिलेगा।
18 से 45 वर्ष तक के दसवीं पास अभ्यर्थी इन पदों के लिए पात्र हैं। उन्हें पशु पालन से संबंधित विभिन्न गतिविधियों, स्थानीय बोलियों और परंपराओं का ज्ञान होना चाहिए। उपनिदेशक ने बताया कि आवेदन से संबंधित विस्तृत जानकारी और आवेदन पत्र का फॉर्मेट विभाग की वेबसाइट एचपीएग्रीसनेट.जीओवी.इन hpagrisnet.gov.in से डाउनलोड किया जा सकता है। हमीरपुर, सुजानपुर, नादौन, भोरंज और बड़सर के उपमंडलीय पशुपालन अधिकारी कार्यालयों, इनके दूरभाष नंबरों या ईमेल पर भी विस्तृत जानकारी हासिल की जा सकती है।

============================================

सरकारी समारोहों में विभिन्न व्यवस्थाओं के लिए 8 अलग-अलग निविदाएं आमंत्रित

हमीरपुर 15 जनवरी। वर्ष 2026 के दौरान गणतंत्र दिवस, स्वतंत्रता दिवस, हिमाचल दिवस और जिला प्रशासन की ओर से समय-समय पर आयोजित किए जाने वाले अन्य सरकारी समारोहों एवं कार्यक्रमों के दौरान टैंट, सजावट, भोजन, स्नैक्स, एलईडी, फोटोग्राफी-वीडियोग्राफी, सीसीटीवी, कंप्यूटर-प्रिंटर्स, फूल-गुलदस्ते और निमंत्रण कार्ड एवं स्टेशनरी के सामान इत्यादि की व्यवस्था के लिए 8 अलग-अलग निविदाएं आमंत्रित की गई हैं।
जिलाधीश हमीरपुर के सहायक आयुक्त चिराग शर्मा ने बताया कि सीसीटीवी एवं इससे संबंधित अन्य सेवाओं, कंप्यूटर-प्रिंटर्स और अन्य हार्डवेयर के सामान, निमंत्रण कार्डों की प्रिटिंग और स्टेशनरी के अन्य सामान, भोजन, जलपान एवं स्नैक्स की चार अलग-अलग निविदाएं सभी आवश्यक दस्तावेजों सहित 19 जनवरी सुबह 11 बजे तक सहायक आयुक्त कार्यालय में पहुंच जानी चाहिए। ये निविदाएं उसी दिन खोल दी जाएंगी।
इसी प्रकार टैंट, एलईडी, फोटोग्राफी-वीडियोग्राफी और फूल-गुलदस्तों इत्यादि की भी चार अलग-अलग निविदाएं 20 जनवरी सुबह 11 बजे तक सहायक आयुक्त कार्यालय में पहुंच जानी चाहिए। ये निविदाएं भी उसी दिन खोल दी जाएंगी।
इन सभी निविदाओं के संबंध में अधिक जानकारी के लिए उपायुक्त कार्यालय परिसर में स्थित सहायक आयुक्त कार्यालय में या जिला नाजिर शाखा में संपर्क किया जा सकता है। सहायक आयुक्त ने इच्छुक एवं पात्र फर्मों से इन सेवाओं के लिए निविदाएं भरने की अपील की है।