नगरोटा बगबां, 12 जनवरी। पर्यटन निगम के अध्यक्ष कैबिनेट रैंक आरएस बाली इस बार लाहौल स्पीति में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य पर बतौर मुख्यातिथि तिरंगा फहराएंगे। पर्यटन निगम के अध्यक्ष आरएस बाली ने कहा कि यह सम्मान पूरे नगरोटा विधानसभा क्षेत्र के नागरिकों को मिला है जिनकी बदौलत ही आज नगरोटा विधानसभा क्षेत्र के प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिला है।
नगरोटा विस क्षेत्र के लोगों की आशाओं और अपेक्षाओं को पूर्ण करने के लिए तत्परता के साथ कार्य किया जा रहा है। इससे पहले ही पर्यटन निगम के अध्यक्ष कैबिनेट रैंक आरएस बाली को काबीना मंत्रियों की तर्ज पर ही उना, हमीरपुर और बिलासपुर में भी राष्ट के गौरव के इन दिवसों पर बतौर मुख्यातिथि शिरकत करने का अवसर मिल चुका है।
पर्यटन निगम के अध्यक्ष आरएस बाली ने कहा कि विकास पुरूष स्व जीएस बाली ने नगरोटा विस क्षेत्र को राज्य में ही नहीं अपितु पूरे देश भर में अलग पहचान दिलाई थी उनके सपनों को पूर्ण करने के लिए पूर्ण प्रतिबद्वता के साथ नगरोटा विस क्षेत्र में विकास कार्यों को धरातल पर उतारा जा रहा है तथा नगरोटा के गांवों का समुचित विकास किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि नगरोटा विस क्षेत्र के सभी नागरिकों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाना ही उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि नगरोटा विस क्षेत्र शिक्षा तथा चिकित्सा के क्षेत्र में माॅडल विस क्षेत्र के रूप में विकसित हुआ है, इस विधानसभा क्षेत्र में इंजीनियरिंग से लेकर मेडिकल कालेज तक भी स्थापित हुए हैं इसके साथ ही पर्यटन की दृष्टि से भी नगरोटा विस क्षेत्र को विकसित किया जा रहा है।