14 जनवरी को ऊना में मनाया जाएगा 10वां पूर्व सशस्त्र सैनिक दिवस
ऊना, 12 जनवरी। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ऊना, लेफ्टिनेंट कर्नल एस.के. कालिया ने जानकारी दी कि 14 जनवरी को जिला सैनिक कल्याण कार्यालय ऊना के प्रांगण में 10वां पूर्व सशस्त्र सैनिक दिवस भव्य रूप से मनाया जा रहा है। इस समारोह के मुख्यातिथि उपायुक्त ऊना जतिन लाल होंगे। यह दिवस प्रत्येक वर्ष भारतीय सेना के प्रथम फील्ड मार्शल जनरल के.एम. करियप्पा की स्मृति में मनाया जाता है। उन्होंने जिले के सभी पूर्व सैनिकों एवं उनके परिवारजनों से कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने का आग्रह किया है।
श्री कालिया ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान वीर माताओं, वीर नारियों तथा बहादुरी पुरस्कार विजेताओं को सम्मानित किया जाएगा, जिससे समाज में देशभक्ति, सम्मान और प्रेरणा की भावना को और सुदृढ़ किया जा सके। इसके अतिरिक्त जिला सैनिक कल्याण विभाग द्वारा बीते वर्ष की विभिन्न गतिविधियों एवं उपलब्धियों की जानकारी भी साझा की जाएगी।

==========================================

पीएनबी आरसेटी ऊना में 14 दिवसीय सॉफ्ट टॉय निर्माण एवं विपणन प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न

ऊना, 12 जनवरी। पंजाब नेशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (पीएनबी आरसेटी), ऊना कार्यालय में उद्यमिता विकास कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित 14 दिवसीय सॉफ्ट खिलौने बनाने एवं उनके विपणन से संबंधित प्रशिक्षण कार्यक्रम का सफलतापूर्वक समापन किया गया।

समापन समारोह में पंजाब नेशनल बैंक ऊना बचत भवन की वरिष्ठ शाखा प्रबंधक पूनम चंदेल ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। उन्होंने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रशिक्षण प्राप्त कर अब उन्हें शीघ्र ही अपना स्वयं का कार्य प्रारंभ करना चाहिए, ताकि वे आत्मनिर्भर बन सकें और समाज में रोजगार सृजन का माध्यम भी बनें।

इस अवसर पर पीएनबी आरसेटी के निदेशक सुधीर कुमार शर्मा ने प्रतिभागियों को बैंक की विभिन्न ऋण एवं स्वरोजगार योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने प्रतिभागियों से आग्रह किया कि वे किसी भी कार्य को शुरू करने में संकोच न करें, आगे बढ़कर पहल करें और बैंक की ऋण योजनाओं का लाभ उठाकर पंजाब नेशनल बैंक के सहयोग से आत्मनिर्भर बनने की दिशा में कदम बढ़ाएं।

कार्यक्रम संचालक एवं संकाय सदस्य आकाश भारद्वाज ने जानकारी देते हुए बताया कि यह प्रशिक्षण कार्यक्रम दुलेहड़ ग्राम पंचायत में आयोजित किया गया, जिसमें कुल 32 प्रतिभागियों ने भाग लिया। समापन अवसर पर आयोजित मूल्यांकन परीक्षा में 30 प्रतिभागियों ने सफलता पूर्वक उत्तीर्ण होकर आत्मनिर्भरता की दिशा में अपना पहला कदम रखा।

आज की मूल्यांकन परीक्षा के आयोजन हेतु असेसर हरमेश राजपूत एवं पुष्पा शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे। इसके अलावा प्रशिक्षक निर्मला देवी, समाजसेवी सुनीता रानी सहित अन्य उपस्थित रहे।

--