इंडियन नेशनल लोकदल 6 फरवरी को जींद जिला के नरवाना में करेगा विशाल युवा सम्मेलन

इस युवा सम्मेलन के लिए इनेलो के युवा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय प्रभारी कर्ण चौटाला 15 जनवरी से जिला स्तरीय बैठकों की करेंगे शुरूआत, लगातार 5 फरवरी तक चलेगी बैठक

हरियाणा वालीबॉल संघ के अध्यक्ष कर्ण चौटाला ने सोमवार को वाराणसी में आयोजित भारतीय वालीबॉल संघ की वार्षिक आम बैठक में की शिरकत

इस दौरान वालीबॉल खेल को बढ़ावा देने पर सुझाव सांझे किए और नए खेल अधिनियम में किए गए बदलावों का किया समर्थन

चंडीगढ़, 5 जनवरी। इंडियन नेशनल लोकदल 6 फरवरी को जींद जिला के नरवाना में विशाल युवा सम्मेलन करेगा। इस युवा सम्मेलन के लिए इनेलो के युवा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय प्रभारी कर्ण चौटाला 15 जनवरी से जिला स्तरीय बैठकों की शुरूआत करेंगे। इस दौरान युवा प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष अरविंद गोस्वामी भी उनके साथ उपस्थित रहेंगे। यह जिला स्तरीय बैठकें 5 फरवरी तक चलेंगी।
कर्ण चौटाला ने बताया कि उनकी पहली बैठक 15 जनवरी को मेवात में होगी। उसके बाद 16 जनवरी को पलवल, 17 जनवरी को फरीदाबाद, 18 जनवरी को गुरूग्राम, 19 जनवरी को झज्जर, 20 जनवरी को रोहतक, 21 जनवरी को सोनीपत, 22 जनवरी को करनाल, 23 जनवरी को कुरूक्षेत्र, 24 जनवरी को पंचकुला, 25 जनवरी को अंबाला, 28 जनवरी को यमुनानगर, 29 जनवरी को कैथल, 30 जनवरी को हिसार, 31 जनवरी को सिरसा, 1 फरवरी को फतेहाबाद, 2 फरवरी को भिवानी, 3 फरवरी को दादरी, 4 फरवरी को महेंद्रगढ़ और आखिरी बैठक 5 फरवरी को रेवाड़ी में करेंगे।
हरियाणा वालीबॉल संघ के अध्यक्ष के नाते कर्ण चौटाला ने सोमवार को वाराणसी में आयोजित भारतीय वालीबॉल संघ की वार्षिक आम बैठक में शिरकत की। इस बैठक में भारतीय वॉलीबॉल संघ के अध्यक्ष वीरेंद्र कंवर ने कर्ण चौटाला को शॉल भेंट कर सम्मानित किया। इस दौरान वालीबॉल खेल को बढ़ावा देने पर सुझाव सांझे किए और नए खेल अधिनियम में किए गए बदलावों का समर्थन किया। कर्ण चौटाला ने पूरे भारत से बैठक में भाग लेने आए पदाधिकारियों के लिए डिनर का आयोजन किया।