ऊना, 6 जनवरी। ऊना जिले के हरोली में स्थित डॉ. सिम्मी अग्निहोत्री राजकीय डिग्री कॉलेज के निर्माणाधीन नए भवन के शेष कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के उद्देश्य से प्रदेश सरकार द्वारा 4 करोड़ रुपये की अतिरिक्त धनराशि स्वीकृत की गई है। उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि इस अतिरिक्त बजट से निर्माण कार्य को गति मिलेगी तथा विद्यार्थियों को आधुनिक एवं बेहतर शैक्षणिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सकेंगी।
उपमुख्यमंत्री ने बताया कि कॉलेज के नए भवन का निर्माण लगभग 12 करोड़ 71 लाख रुपये की लागत से किया जा रहा है, जो वर्तमान में अंतिम चरण में है। अतिरिक्त राशि की स्वीकृति से शेष निर्माण कार्यों को समयबद्ध रूप से पूर्ण कर भवन को शीघ्र ही विद्यार्थियों के उपयोग के लिए तैयार किया जाएगा।
श्री अग्निहोत्री ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में अधोसंरचना का सुदृढ़ीकरण एवं अकादमिक विस्तार प्रदेश सरकार की दीर्घकालिक नीति का महत्वपूर्ण हिस्सा है, और हरोली कॉलेज का निरंतर विकास इसी दूरदर्शी सोच का प्रत्यक्ष उदाहरण है।
गौरतलब है कि कॉलेज के नवीन भवन का लगभग 90 प्रतिशत निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है तथा आगामी समय में सभी शैक्षणिक गतिविधियां इसी नए भवन में संचालित की जाएंगी।
उल्लेखनीय है कि प्रदेश सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में उच्च शिक्षा को सशक्त बनाने की दिशा में निरंतर कार्य कर रही है। इसी क्रम में डॉ. सिम्मी अग्निहोत्री राजकीय डिग्री कॉलेज, हरोली में शैक्षणिक सत्र 2025-26 से सात नए पाठ्यक्रम आरंभ किए जा चुके हैं, जिससे क्षेत्र के विद्यार्थियों को उच्च एवं व्यवसायिक शिक्षा के बेहतर अवसर उपलब्ध हो रहे हैं।
कॉलेज में व्यवसायिक शिक्षा को प्रोत्साहित करते हुए बीबीए एवं बीसीए जैसे स्नातक स्तरीय पाठ्यक्रमों के साथ-साथ स्नातकोत्तर स्तर पर एम.कॉम, एम.ए. अंग्रेजी, एम.ए. हिंदी, एम.ए. राजनीतिक विज्ञान तथा एम.ए. इतिहास के पाठ्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं। इसके अतिरिक्त कॉलेज में पूर्व से ही बीए एवं बीकॉम के पाठ्यक्रम भी संचालित हैं।