नीलोखेड़ी, 07.01.26- राष्ट्रीय सेवा योजना का गठन 1969 में युवाओं को राष्ट्रनिर्माण से जोड़ने हेतु किया गया, जिसका मूल मंत्र “मैं नहीं, आप” है। यह विचार हरियाणा ग्रामीण विकास संस्थान के निदेशक डॉ. वीरेंद्र सिंह चौहान ने पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, नीलोखेड़ी में आयोजित एनएसएस सात दिवसीय विशेष शिविर के समापन समारोह में व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि एनएसएस विद्यार्थियों में नेतृत्व, अनुशासन, सामाजिक उत्तरदायित्व और सामूहिक कार्य संस्कृति विकसित करता है। डॉ. चौहान ने युवाओं को शिक्षा के साथ समाज सेवा, स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण और मानवीय मूल्यों को अपनाने के लिए प्रेरित किया। चार साहिबज़ादों के बलिदान को स्मरण करते हुए उन्होंने नैतिक मूल्यों को जीवन में उतारने का संदेश दिया। समारोह में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों व एनएसएस गतिविधियों की सराहना की गई।
इस अवसर पर विजय कुमार,अंग्रेज़ी अध्यापक, बलराज ,लिपिक ,प्रीति लाल,पीजीटी जीवविज्ञान, पत्रकार पवन कुमार, मुलख राज, राजेंद्र मिड्ढा सहित अनेक गणमान्य नागरिक, शिक्षकगण, एनएसएस स्वयंसेवक एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।