दुलैहड़ में जूट उत्पाद उद्यमी प्रशिक्षण कार्यक्रम सफलतापूर्वक हुआ सम्पन्न
ऊना, 8 जनवरी। पंजाब नेशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (पीएनबी आरसेटी) ऊना एवं संबंधित कार्यालय द्वारा ग्राम पंचायत दुलैहड़ में आयोजित “बेसिक्स ऑफ जूट प्रोडक्ट उद्यमी प्रशिक्षण कार्यक्रम” सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।
इस अवसर पर पीएनबी ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान ऊना के निदेशक सुधीर कुमार शर्मा ने प्रशिक्षण प्राप्त प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किए। उन्होंने प्रतिभागियों से आह्वान किया कि वे शीघ्र ही अपना स्वयं का व्यवसाय आरंभ करें, आत्मनिर्भर बनें तथा आवश्यकता पड़ने पर बैंक ऋण सुविधाओं का भी लाभ उठाएं। उन्होंने बताया कि इस प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रमों का मुख्य उद्देश्य युवाओं और महिलाओं को स्वरोजगार के माध्यम से आत्मनिर्भर बनाना है।
इस अवसर पर विशेष रूप से उपस्थित भारतीय रिजर्व बैंक के वित्तीय साक्षरता सलाहकार राजकुमार डोगरा ने प्रतिभागियों को बैंकिंग एवं वित्तीय साक्षरता से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां साझा कीं।
कार्यक्रम में पीएनबी आईसीटी ऊना के कार्यक्रम संचालक एवं संकाय सदस्य आकाश भारद्वाज, ग्राम पंचायत दुलैहड़ के प्रधान नंद लाल, उप-प्रधान पवन कुमार, वार्ड पंच पूनम देवी, पूर्व वार्ड पंच एवं समाजसेवी सुनीता रानी सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति एवं प्रशिक्षणार्थी उपस्थित रहे।

==========================================

अल्विस अस्पताल में भरे जाएंगे विभिन्न श्रेणियों में 151 पद, साक्षात्कार 15 को जिला रोजगार कार्यालय ऊना में

ऊना, 8 जनवरी। जिला रोजगार अधिकारी ऊना अक्षय शर्मा ने जानकारी दी कि अल्विस अस्पताल, भटोली उपरली, ऊना में विभिन्न श्रेणियों में 151 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसके लिए साक्षात्कार 15 जनवरी को प्रातः 10ः30 बजे जिला रोजगार कार्यालय, ऊना में आयोजित किया जा रहा है। इनमें स्टाफ नर्स (आईसीयू, ओटी, एनआईसीयू एवं जनरल वार्ड), रेडियोलॉजी टेक्नीशियन, फिजियोथैरेपिस्ट, फार्मासिस्ट, हाउसकीपिंग स्टाफ, सिक्योरिटी गार्ड, परचेज स्टाफ, बायो-मेडिकल स्टाफ, स्टोरकीपर, मेंटेनेंस स्टाफ, आईटी स्टाफ, अकाउंट्स/बिलिंग स्टाफ, फ्रंट ऑफिस स्टाफ, कॉल सेंटर स्टाफ, मार्केटिंग स्टाफ, पेशेंट कोऑर्डिनेटर तथा मेडिकल ऑफिसर के पद शामिल है।
अक्षय शर्मा ने बताया कि इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता और अनुभव की शर्तेर् पदानुसार तय की गई हैं जिसमें 8वीं, 10वीं, 12वीं, डिप्लोमा, ग्रेजुएशन, बीटेक, डी फार्मा, बी फार्मा, बीएससी नर्सिंग, जीएनएम, बीपीटी, एमएससी आईटी, बी कॉम, एम कॉम से लेकर बीएएमएस एवं एमबीबीएस डिग्री शामिल है। उन्होंने बताया कि आयु सीमा सामान्यतः 18 से 35 वर्ष (कुछ पदों के लिए 20 से 45 वर्ष तक) निर्धारित की गई है तथा वेतन योग्यता एवं अनुभव के अनुसार तय किया जाएगा।
जिला रोजगार अधिकारी ऊना, अक्षय शर्मा ने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी कैंपस इंटरव्यू में भाग लेने के लिए अपनी शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र, जन्म तिथि प्रमाण पत्र, रोजगार कार्यालय का पंजीकरण कार्ड, आधार कार्ड, दो पासपोर्ट साइज फोटो, सभी दस्तावेजों की मूल प्रतियां एवं स्व-प्रमाणित छायाप्रतियां तथा अद्यतन बायोडाटा साथ लेकर उपस्थित हो सकते हैं। उन्होंने योग्य अभ्यर्थियों से इस अवसर का लाभ उठाने का आह्वान किया। अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी मोबाइल नंब73800-92092 एवं 73800-93093 पर संपर्क कर सकते हैं।

===========================

13 जनवरी को होगी आरटीए की बैठक: मनीष सोनी
धर्मशाला, 08 जनवरी: क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण सचिव मनीष कुमार सोनी ने जानकारी दी है कि कांगड़ा क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण की बैठक 13 जनवरी 2026 को क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी कार्यालय धर्मशाला में प्रस्तावित है जिसमें आरटीए से सम्बन्धित मामले जैसे इस कार्यालय के अधीन क्षेत्रों बारे प्रकाशित 55 स्टैज कैरिज रूटों (18 सीटर) हेतू जिन प्राथियों/वाहन मालिकों द्वारा 28 जुलाई 2025 तक आनलाईन आवेदन किया है, उन पर चर्चा व उनका आबंटन किया जाऐगा। इसके अतिरिक्त रूट परमिट ट्रांसफर, बसों की सीट क्षमता बढाने/घटाने व बसों के रूट परमिट में नवीकरण आदि बारे चर्चा की जाएगी। उन्होंने वाहन मालिकों से अनुरोध किया कि वह अपने इन कार्यों से संबंधित आवेदन पूर्ण दस्तावेजो सहित परिवहन विभाग द्वारा संशोधित प्रपत्रों, पर किसी भी कार्यालय दिवस पर 09 जनवरी 2026 तक जमा करवा सकते हैं जिनकी जांच करने के उपरान्त उपयुक्त आवेदनों को बैठक में क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण के समक्ष रखने हेतु स्वीकृत किया जाऐगा। उन्होंने कहा कि 09 जनवरी 2026 के उपरान्त प्राप्त आवेदनों पर प्रस्तावित बैठक में चर्चा नहीं की जाऐगी। जिन प्रार्थियों/वाहन स्वामियों द्वारा रूट परमिट को ट्रांसफर करने हेतु आवेदन किया गया है व विभाग द्वारा प्रकाशित रूटों हेतु जिन प्रार्थियों/वाहन स्वामियों ने 28 जनवरी 2025 तक आनलाईन आवेदन किया है, उनसे अनुरोध है कि वे स्वयं क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण की इस बैठक में उपस्थित होना सुनिश्चित करें ताकि उनके आवेदनों पर क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण द्वारा निर्णय लिया जा सकें।
============================================

जेएनवी पेखुबेला में कक्षा 9वीं व 11वीं की प्रवेश परीक्षा 7 फरवरी को

ऊना, 8 जनवरी। पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय (जेएनवी) पेखुबेला के प्राचार्य राज सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि शैक्षणिक सत्र 2026-27 के लिए कक्षा नवमीं एवं कक्षा ग्यारहवीं की प्रवेश परीक्षा 7 फरवरी को आयोजित की जा रही है।

उन्होंने बताया कि कक्षा नवमीं की प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित होने वाले सभी अभ्यर्थी अपने प्रवेश पत्र (एडमिट कार्ड) आधिकारिक वेबसाइट https://cbseitms.nic.in/2025/nvsix_9 तथा ग्यारहवीं कक्षा की प्रवेश परीक्षा के लिए वेबसाइट https://cbseitms.nic.in/2025/nvsxi_11 से डाउनलोड कर सकते हैं।
प्राचार्य राज सिंह ने सभी अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे समय पर अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड करें तथा परीक्षा से संबंधित दिशा-निर्देशों का पालन सुनिश्चित करें।
=======================================
आशा कार्यकर्ताओं के 10 पद भरने के लिए साक्षात्कार 14 व 15 जनवरी को
चंबा, 8 जनवरी खंड चिकित्सा अधिकारी, चूड़ी ने जानकारी देते हुए बताया कि स्वास्थ्य खंड चूड़ी के अंतर्गत आशा कार्यकर्ता के स्वीकृत 10 पदों की भर्ती के लिए साक्षात्कार आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि 14 जनवरी को खंड चिकित्सा अधिकारी कार्यालय, चूड़ी में खुंडेल, गान, बलोथ, ब्रेही एवं ढिमला क्षेत्र से संबंधित अभ्यर्थियों के साक्षात्कार जबकि 15 जनवरी को सराहन, लुड्डू, चड़ी, फगड़ी एवं अठलुईं क्षेत्र के अभ्यर्थियों के साक्षात्कार आयोजित किए जाएंगे। सभी साक्षात्कार प्रातः 10 बजे से आरंभ होंगे।
उन्होंने बताया कि सभी अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के समय अपने मूल दस्तावेज साथ लाना अनिवार्य होगा, जिनमें 8वीं, 10वीं एवं उससे अधिक की शैक्षणिक योग्यता के प्रमाण पत्र, अनुसूचित जाति/जनजाति/अन्य पिछड़ा वर्ग/बीपीएल प्रमाण पत्र (वैध तिथि सहित), विधवा/निराश्रित/तलाकशुदा प्रमाण पत्र (यदि लागू हो), वैवाहिक स्थिति का प्रमाण, आवासीय सत्यापन प्रमाण पत्र (वार्ड/गांव), आधार कार्ड, राशन कार्ड तथा चरित्र प्रमाण पत्र शामिल हैं।
खंड चिकित्सा अधिकारी ने यह भी स्पष्ट किया कि साक्षात्कार में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को किसी भी प्रकार का यात्रा भत्ता अथवा दैनिक भत्ता प्रदान नहीं किया जाएगा।
====================================
हमीरपुर गैस सर्विस के उपभोक्ताओं के गैस उपकरणों की होगी जांच
गैस एजेंसी के मालिक ने उपभोक्ताओं से की सहयोग की अपील

हमीरपुर 08 जनवरी। रसोई गैस के उपभोक्ताओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन कंपनी पांच वर्षों में एक बार गैस कनेक्शनों एवं उपकरणों की जांच करवाती है। इसी क्रम में हमीरपुर गैस सर्विस के कनेक्शनधारकों के गैस उपकरणों की जांच की जाएगी।
हमीरपुर गैस सर्विस के मालिक हरीश नंदा ने बताया कि कंपनी के प्रशिक्षित मैकेनिक घर-घर जाकर ग्राहकों के रसोई गैस चूल्हे, रेगुलेटर, रबड़ पाईप, सिलेंडर और गैस कार्ड इत्यादि की जांच करेंगे तथा गैस के सुरक्षित प्रयोग के बारे में बताएंगे। हरीश नंदा ने कहा कि जिन उपभोक्ताओं के गैस कनैक्शनों की अभी तक जांच नहीं हुई है, वे इनकी जांच अवश्य करवाएं। उन्होंने बताया कि सुरक्षा बीमा इसी जांच के ऊपर निर्भर करता है, जिसका शुल्क मात्र 236 रुपये प्रति ग्राहक है। प्रधानमंत्री उज्जवला योजना और हिमाचल प्रदेश गृहिणी सुविधा योजना के अंतर्गत प्राप्त गैस कनेक्शनों का शुल्क मात्र 59 रुपये है।
सभी उपभोक्ता अपने गैस चूल्हे, रेगुलेटर और पाईप की सही तरह से जांच करवाएं। यदि किसी उपभोक्ता के गैस चूल्हे की पाईप खराब है तो उसे भी बदला जाता है, जिसकी कीमत मात्र 190 रुपये और लम्बाई 1.5 मीटर है।
हरीश नंदा ने हमीरपुर गैस सर्विस के सभी उपभोक्ताओं से अनुरोध किया है कि वे घर में आने वाले मैकेनिक के पहचान-पत्र और पुलिस सत्यापित दस्तावेज की जांच अवश्य करें। अधिक जानकारी के लिए दूरभाष नंबर 01972-222301 पर संपर्क किया जा सकता है।