बिलासपुर में राजस्व सेवाओं को सुचारू बनाने के लिए सेवानिवृत्त अधिकारियों की मानदेय आधार पर पुनर्नियुक्ति, 21 जनवरी तक करें आवेदन
बिलासपुर, 09 जनवरी 2026 — जिला बिलासपुर में राजस्व अधिकारियों एवं कर्मचारियों की कमी के कारण आम जनता को राजस्व संबंधी कार्यों में किसी प्रकार की असुविधा न हो और समयबद्ध एवं सुचारू सेवाएं सुनिश्चित की जा सकें, इस उद्देश्य से उपायुक्त कार्यालय, जिला बिलासपुर के अंतर्गत सेवानिवृत्त राजस्व अधिकारियों एवं कर्मचारियों की मानदेय आधार पर पुनर्नियुक्ति की जा रही है। यह जानकारी उपायुक्त बिलासपुर राहुल कुमार ने दी।
प्रदेश सरकार निर्देशों के अनुसार तहसीलदार, नायब तहसीलदार, कानूनगो तथा पटवारी के रिक्त पदों को भरने के लिए केवल सेवानिवृत्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इस प्रक्रिया के अंतर्गत तहसीलदार का एक पद, नायब तहसीलदार के तीन पद, कानूनगो का एक पद तथा पटवारी के बारह पद मानदेय आधार पर भरे जाएंगे। यह नियुक्तियां जिला बिलासपुर के अंतर्गत रिक्त तहसील, उप-तहसील, कानूनगो सर्किल एवं पटवार हल्कों में की जाएंगी।
पात्रता की दृष्टि से अभ्यर्थी का हिमाचल प्रदेश के राजस्व विभाग के किसी भी विंग में न्यूनतम पाँच वर्ष का सेवाकाल होना अनिवार्य है तथा उसके विरुद्ध कोई विभागीय अथवा अनुशासनात्मक कार्यवाही लंबित नहीं होनी चाहिए। पुनर्नियुक्ति के लिए अभ्यर्थी की आयु 30 अप्रैल 2026 को 65 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
मानदेय के रूप में सेवानिवृत्त तहसीलदार को 70,000 रूपए प्रति माह, सेवानिवृत्त नायब तहसीलदार को 60,000 रूपए प्रति माह, सेवानिवृत्त कानूनगो को 50,000 रूपए प्रति माह तथा सेवानिवृत्त पटवारी को 40,000 रूपए प्रति माह प्रदान किए जाएंगे। पुनर्नियुक्ति प्रारंभिक तौर पर तीन माह के लिए की जाएगी, जिसे कार्य-प्रदर्शन एवं विभागीय आवश्यकता के अनुसार आगे बढ़ाया जा सकता है।
चयन संबंधित नियुक्ति प्राधिकारी द्वारा विभागीय समिति की अनुशंसा के आधार पर किया जाएगा। इच्छुक एवं पात्र अभ्यर्थी निर्धारित प्रपत्र (अनुबंध-I) में अपना आवेदन समस्त आवश्यक दस्तावेजों सहित उपायुक्त कार्यालय, बिलासपुर में 21 जनवरी 2026 तक प्रस्तुत कर सकते हैं। निर्धारित तिथि के बाद प्राप्त अथवा अपूर्ण आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।
आवेदन प्रपत्र जिला बिलासपुर की आधिकारिक वेबसाइट http://hpbilaspur.nic.in से डाउनलोड किया जा सकता है। अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी उपायुक्त कार्यालय, बिलासपुर की संबंधित शाखा से संपर्क कर सकते हैं।
===========================================
जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर उपायुक्त की अध्यक्षता में बैठक आयोजित
बिलासपुर 9 जनवरी: जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह आयोजन को लेकर उपायुक्त राहुल कुमार की अध्यक्षता में आज बचत भवन में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में समारोह के सफल आयोजन को लेकर विभिन्न विषयों पर विस्तृत विचार-विमर्श किया गया।
उपायुक्त राहुल कुमार ने कहा कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस बार भी गणतंत्र दिवस समारोह को मुख्यमंत्री आदर्श राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (छात्र) बिलासपुर के प्रांगण में धूमधाम से मनाया जाएगा। समारोह में मुख्यातिथि द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा तथा पुलिस होमगार्ड, वनमित्र एवं एनसीसी की टुकडियों द्वारा भव्य मार्च पास्ट प्रस्तुत किया जाएगा। इस समारोह में विभिन्न शिक्षण संस्थाओं के बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि समारोह स्थल से पूर्व मुख्यातिथि चंगर स्थित शहीद स्मारक पर शहीदों को श्रद्धासुमन भी अर्पित करेंगे।
उपायुक्त ने कहा कि गणतंत्र दिवस देश का एक महत्वपूर्ण राष्ट्रीय पर्व है जो हमें अपने देश के प्रति उन महान स्वतंत्रता सेनानियों, वीर सैनिकों तथा राष्ट्र निर्माताओं की याद दिलाता है, जिन्होंने देश की आजादी एवं निर्माण में अहम योगदान दिया है। उन्होंने इस राष्ट्रीय पर्व के जिला स्तरीय समारोह को सफल बनाने के लिए सभी विभागों से आपसी समन्वय स्थापित कर कार्य करने का आह्वान किया। साथ ही सभी विभागों को समारोह आयोजन से जुड़े सभी कार्यों को समयबद्ध पूर्ण करने के भी निर्देश दिए ताकि आयोजन को सफल बनाया जा सके।
बैठक का संचालन उपायुक्त के सहायक आयुक्त राजकुमार ने किया।
इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त ओम कांत ठाकुर, एसडीएम डॉ. राजदीप सिंह सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
=============================================
उपायुक्त ने जिला बिलासपुर में 2 स्थानीय अवकाश किए घोषित
बिलासपुर 9 जनवरी: जिला बिलासपुर में उपायुक्त बिलासपुर राहुल कुमार ने दो स्थानीय अवकाश की घोषणा की है। इस सम्बन्ध में जारी आदेश के तहत उपमण्डल सदर और झण्डुता में 14 जनवरी मकर संक्राति तथा 09 नवम्बर गोवर्धन पूजा के अवसर स्थानीय अवकाश घोषित किया है।
इसी तरह जहां घुमारवीं उपमण्डल में 9 अप्रैल को ग्रीष्मउत्सव तथा 3 अक्तूबर को सीर उत्सव तो वहीं श्रीनैना देवी जी उपमण्डल में 25 मार्च महाअष्टमी तथा 9 नवम्बर को गोवर्धन पूजा के अवसर पर स्थानीय अवकाश रहेगा।
=================================================
भल्लू सड़क हादसे में मददगारों को गणतंत्र दिवस पर मिलेगा सम्मान
हिमाचल प्रवेश द्वार पर जाम से राहत के लिए हिमाचल वाहनों की अलग एंट्री लेन बनाने के एनएचएआई को निर्देश
बिलासपुर, 9 जनवरी 2026:बिलासपुर जिला मुख्यालय के बचत भवन में जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता अतिरिक्त उपायुक्त ओमकांत ठाकुर ने की। बैठक में सड़क सुरक्षा से जुड़े विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों की विस्तार से समीक्षा की गई तथा संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए।
अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि बरठीं के पास भल्लू में मरोतन से घुमारवीं जा रही बस के सड़क हादसे के दौरान जिन स्थानीय नागरिकों, वाहन चालकों एवं अन्य लोगों ने त्वरित मानवीय संवेदना दिखाते हुए राहत एवं बचाव कार्यों में सहयोग किया, उन्हें जिला प्रशासन द्वारा 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने पुलिस विभाग को निर्देश दिए कि हादसे के दौरान सक्रिय भूमिका निभाने वाले सभी व्यक्तियों की विस्तृत सूची तैयार की जाए। साथ ही क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी को यह सूची राज्य स्तर पर भेजने के निर्देश भी दिए गए, ताकि सड़क दुर्घटनाओं में पीड़ितों की सहायता करने वालों को व्यापक स्तर पर प्रोत्साहन मिल सके।
बैठक में अवगत करवाया गया कि जिले में वर्तमान में कुल नौ दुर्घटना संभावित ब्लैक स्पॉट चिन्हित किए गए हैं, जिनमें लखनपुर–वेटनरी चौक, बागाखुर्द, भगेड़, नस्वाल पट्टा, दधोल, दकड़ी चौक, हारकुकार, कुठेड़ा तथा ग्वालथाई शामिल हैं। अतिरिक्त उपायुक्त ने नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया तथा लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि इन सभी ब्लैक स्पॉट्स पर सुधारात्मक कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र पूरा किया जाए, ताकि सड़क दुर्घटनाओं की संभावनाओं में प्रभावी कमी लाई जा सके।
बैठक के दौरान गरामोड़ा के पास हिमाचल प्रवेश द्वार पर एंट्री टैक्स के दौरान लगने वाले लंबे जाम की समस्या पर भी चर्चा की गई। इस पर अतिरिक्त उपायुक्त ने निर्देश दिए कि हिमाचल प्रदेश के वाहनों के लिए प्रवेश द्वार पर सड़क को चौड़ा कर अलग से एंट्री लेन विकसित की जाए, जिससे यातायात व्यवस्था सुचारू बनी रहे और आम लोगों को जाम से राहत मिल सके।
अतिरिक्त उपायुक्त ने शिक्षा विभाग को निर्देश दिए कि स्कूलों में नागरिक आचरण की शिक्षा पर विशेष जोर दिया जाए, ताकि बच्चे कम उम्र से ही सड़क सुरक्षा, यातायात नियमों एवं स्वच्छता के महत्व को समझ सकें। उन्होंने कहा कि विद्यालय स्तर पर सुरक्षित व्यवहार और अनुशासन की आदतें विकसित होने से भविष्य में सड़क दुर्घटनाओं में कमी आएगी और जिम्मेदार नागरिक तैयार होंगे।
बैठक में आम जनता की जानकारी के लिए यह भी बताया गया कि फोरलेन मार्ग पर किसी भी आपात स्थिति में टोल फ्री नंबर 1033 पर संपर्क किया जा सकता है। राष्ट्रीय राजमार्ग पर दुर्घटना या आपात सहायता के लिए 108 एंबुलेंस सेवा और 112 आपातकालीन सहायता नंबर उपलब्ध हैं, जबकि किसी भी आपदा की स्थिति में आपदा प्रबंधन के टोल फ्री नंबर 1077 पर संपर्क किया जा सकता है।
अंत में अतिरिक्त उपायुक्त ने जिले के सभी उपमंडल अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में बैठकें आयोजित कर स्थानीय लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करें। साथ ही स्वास्थ्य विभाग को अधिक से अधिक आई-टेस्टिंग कैंप आयोजित करने के निर्देश दिए गए, ताकि वाहन चालकों की दृष्टि संबंधी समस्याओं की समय रहते पहचान की जा सके।
बैठक में क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी राजेश कुमार कौशल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
=========================================
सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान, जनवरी 2026
बिलासपुर 9 जनवरी: क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी, बिलासपुर द्वारा जनवरी 2026 के दौरान सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान जिला के विभिन्न क्षेत्रों में आयोजित किया जा रहा है। इस अभियान का उद्देश्य सड़क सुरक्षा को एक संस्कृति के रूप में विकसित करना तथा आमजन को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना है।
इस बारे जानकारी देते हुए आरटीओ बिलासपुर राजेश कौशल ने बताया कि सडक सुरक्षा अभियान के तहत आज राजकीय प्राथमिक विद्यालय खैरियां, राजकीय प्राथमिक विद्यालय पेहड़वीं, ग्राम सभा सहकारी समिति वितरण केंद्र कंदरौर, प्रदूषण जांच केंद्र कंदरौर, घुमाणी चौक, औहर-मनाली रोड स्थित फ्लाईओवर, बिलासपुर-भगेड़ फोरलेन मार्ग पर चलने वाले यात्री वाहनों एवं बसों के बीच तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नंद के विद्यार्थियों के साथ शैक्षणिक भ्रमण के दौरान गोविंद सागर झील, धराड सानी में लोगों को जागरुक किया गया।
उन्होंने बताया कि इस अभियान के दौरान वाहन चालकों, यात्रियों, राहगीरों एवं विद्यार्थियों को सड़क दुर्घटनाओं के संभावित कारणों, उनसे बचाव के उपायों तथा सुरक्षित यातायात व्यवहार की जानकारी दी गई। नागरिकों से अपील की गई कि वह वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करें, दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का अनिवार्य रूप से उपयोग करें, किसी भी प्रकार का नशा करके वाहन न चलाएं तथा चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करें। साथ ही पैदल चलने वाले राहगीरों की सुरक्षा, वाहनों के नियमित निरीक्षण और धुंध व कोहरे के दौरान सावधानीपूर्वक वाहन चलाने के विषय में भी जागरूक किया गया।
इस अवसर पर गुड समैरिटन एवं गोल्डन राहवीर योजना की जानकारी देते हुए बताया गया कि सड़क दुर्घटना में घायलों की सहायता करने वाले सज्जनों को 25,000 रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाती है तथा सरकार द्वारा दुर्घटना में घायल व्यक्तियों के उपचार हेतु 1.5 लाख रुपये तक की सहायता राशि का प्रावधान है।
सड़क सुरक्षा अभियान के दौरान जागरूकता बढ़ाने के लिए पोस्टर एवं पंपलेट वितरित किए गए तथा विभिन्न स्थानों पर बैनर लगाए गए। आमजन से यातायात नियमों का पालन करने तथा सड़क सुरक्षा को जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाने का आग्रह किया गया।
============================================
हिमाचली युवाओं को विदेश में रोजगार पाने का सुनहरा अवसर
संयुक्त अरब अमीरात में फैक्ट्री हेल्पर की होगी भर्ती, 12 जनवरी तक करें ऑनलाइन पंजीकरण
बिलासपुर, 9 जनवरी: जिला रोजगार अधिकारी बिलासपुर राजेश मेहता ने बताया कि हिमाचल प्रदेश सरकार प्रदेश के युवाओं को विदेशों में रोजगार के बेहतर अवसर उपलब्ध करवाने के लिए निरंतर प्रयासरत है। सरकार ने हिमाचल प्रदेश राज्य इलेक्ट्रॉनिकस विकास निगम (एच.पी.एस.ई.डी.सी.) को भर्ती के लिए अधिकृत किया है। उन्होंने बताया कि संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में फैक्ट्री हेल्पर/जनरल हेल्पर के पद भरे जा रहे है। उन्होंने बताया कि इच्छुक आवदेनकर्ता गूगल फॉर्म लिंक https://forms.gle/u5X4D7x4xMrAVMeK6 पर अपना पंजीकरण कर सकते है।
उन्होंने बताया कि इन पदों के लिए केवल पुरुष अभ्यार्थी ही आवेदन कर सकते है तथा आवदेक की आयु 21 से 35 वर्ष के मध्य होनी अ…
[16:35, 9/1/2026] +91 88943 43551: