चण्डीगढ़, 06.01.26- : दुर्गा मंदिर, सेक्टर 41 ए द्वारा नया साल पौणाहारी दे नाल बड़ी धूमधाम से मनाया गया जिसका शुभारम्भ चंडीगढ़ भाजपा अध्यक्ष जेपी मल्होत्रा ने बाबा जी की ज्योति प्रचंड करके किया। इस अवसर पर सिद्ध जोगी संकीर्तन मंडल, चंडीगढ़ व हरि ओम, श्री सिद्ध बाबा सकीर्तन मंडल, धनास ने बाबा जी गुणगान किया।

कार्यक्रम में हिमाचल महासभा के अध्यक्ष पृथ्वी सिंह प्रजापति एवं संस्था की कार्यकारिणी एवं सदस्यों के साथ-साथ मनोहर लाल धीमान, डी.आर. चौधरी, जीवन कुमार, अशोक शर्मा, जसवीर सिंह ठाकुर, नंद लाल व श्री सिद्ध बाबा बालक नाथ सर्व सांझा सेवा मंडल चंडीगढ़ के प्रधान तरसेम शर्मा, महासचिव वासुदेव शर्मा, वरिष्ठ उपप्रधान ओम ठाकुर ने भी मंडल के सदस्यों के साथ आकर बाबा जी के दरबार में अपनी हाजिरी लगाई। इस दौरान प्रसाद के रूप में हिमाचली धाम का इंतजाम किया गया था जिसमें कई प्रकार के व्यंजन बनाये गए थे। तकरीबन 6000 से भी ज्यादा बाबा जी की भक्तों ने प्रसाद के रूप में हिमाचली धाम का लुत्फ उठाया तथा बाबा जी का आशीर्वाद प्राप्त किया।