निसिंग, 06.01.26- राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय निसिंग में एनएसएस के सात दिवसीय कार्यक्रम के समापन सत्र में हरियाणा ग्रामीण विकास संस्थान के निदेशक डॉ. वीरेंद्र सिंह चौहान ने कहा कि केवल किताबी ज्ञान सफलता के लिए पर्याप्त नहीं है। युवाओं को प्रभावशाली, अनुशासित और समाजोपयोगी व्यक्तित्व का निर्माण करना चाहिए। उन्होंने हिंदी भाषा के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि हिंदी हमारी संस्कृति, संस्कार और पहचान का आधार है। राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका अहम है और एनएसएस जैसे कार्यक्रम सेवा, नेतृत्व और जिम्मेदारी की भावना विकसित करते हैं। विद्यालय में प्राचार्य राजेंद्र सिंह व कार्यक्रम समन्वयक सूबे ने उनका स्वागत किया। विशिष्ट अतिथि सुशील कुमार सिंगला ने विद्यालय भवन विस्तार की मांग रखी, जिस पर डॉ. चौहान ने संबंधित जनप्रतिनिधियों से विमर्श का आश्वासन दिया।
इस कार्यक्रम में सरपंच नवाब सिंह, एसएमसी प्रधान ऋषि कुमार, जिला समन्वयक सुबा सिंह, एनएसएस प्रभारी शैली नागपाल, कंप्यूटर प्रवक्ता कमलजीत सिंह ,अंग्रेजी प्रवक्ता दीपक, मनोवैज्ञानिक प्रवक्ता सुरेंद्र कुमार , वाणिज्य प्रवक्ता रेनू , रसायन विज्ञान प्रवक्ता देवेंद्र सिंह राजनीतिक प्रवक्ता श्यामलाल और अन्य उपस्थित रहे।