उपमुख्य सचेतक ने गाहलियाँ में किया हिमाचल प्रदेश के पहले स्वचलित परीक्षण स्टेशन का निरीक्षण
9 करोड़ की लागत से बन रहा अत्याधुनिक एटीएस, वाहन फिटनेस जांच होगी तेज और पारदर्शी
धर्मशाला, 6 जनवरी। विधानसभा उपमुख्य सचेतक एवं शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक केवल सिंह पठानियां ने आज मंगलवार को कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र के गाहलियाँ में लगभग 9 करोड़ रुपये की लागत से निर्माणाधीन स्वचलित परीक्षण स्टेशन (एटीएस) का निरीक्षण किया। यह स्वचलित परीक्षण स्टेशन लगभग 40 कनाल भूमि पर निर्मित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही माननीय मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू स्वचलित परीक्षण स्टेशन का विधिवत शुभारंभ करेंगे।
केवल सिंह पठानियां ने बताया कि हिमाचल प्रदेश का पहला स्वचलित परीक्षण स्टेशन है। उन्होंने कहा कि परिवहन विभाग द्वारा इस परियोजना की स्थापना में अभूतपूर्व सहयोग प्रदान किया गया है। निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्माण कार्य की प्रगति का जायजा लिया तथा संबंधित अधिकारियों को कार्य की गुणवत्ता बनाए रखने और इसे समयबद्ध पूरा करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि स्वचलित परीक्षण स्टेशन के निर्माण से क्षेत्र के लोगों को वाहनों की फिटनेस जांच में सुविधा मिलेगी और पूरी प्रक्रिया में पारदर्शिता सुनिश्चित होगी। यह स्टेशन अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित होगा, जिससे वाहन जांच की प्रक्रिया सुरक्षित, त्वरित और भरोसेमंद बनेगी।
केवल सिंह पठानिया ने बताया एटीएस के बनने से एलएमवी और एचएमवी वाहनों की फिटनेस जांच के लिए अब किसी विशेष दिन का इंतजार नहीं करना पड़ेगा, जिससे वाहन मालिकों का व्यवसाय निर्बाध रूप से चलता रहेगा। एटीएस में वाहन की रिपोर्टिंग से लेकर जांच पूर्ण कर बाहर निकलने तक की पूरी प्रक्रिया 20 मिनट से भी कम समय में पूरी होगी। यहां वाहन मालिकों एवं ऑपरेटरों के लिए एक सुसज्जित प्रतीक्षा लाउंज की भी सुविधा उपलब्ध होगी। वाहन का फिटनेस प्रमाण पत्र ऑनलाइन वाहन पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि स्वचलित परीक्षण स्टेशन के स्थापित होने से क्षेत्र के आसपास के युवाओं को घर-द्वार रोजगार के नए अवसर भी उपलब्ध होंगे।
इस अवसर पर आरटीओ मनीष सोनी, स्थानीय पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधि, स्वचलित परीक्षण स्टेशन के अधिकारी व अन्य विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी भी उपस्थित रहे।
========================================
रैत में 5 करोड़ से बनेगा श्री राजीव गांधी डे-बोर्डिंग स्कूल भवन : केवल सिंह पठानिया
एफडीआर तकनीक से निर्माणाधीन रैत–झीरबल्ला सड़क कार्य का किया निरीक्षण
शाहपुर, 6 जनवरी,शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के रैत में प्रस्तावित श्री राजीव गांधी डे-बोर्डिंग स्कूल भवन का निर्माण कार्य शीघ्र आरंभ किया जाएगा, जिस पर कुल 5 करोड़ रुपये की धनराशि व्यय की जाएगी। यह जानकारी शाहपुर के विधायक एवं उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने आज निर्माण स्थल के निरीक्षण के उपरांत दी।
विधायक केवल सिंह पठानिया ने बताया कि इस महत्वाकांक्षी शैक्षणिक परियोजना के लिए 1.50 करोड़ रुपये की प्रथम किश्त जारी कर दी गई है। इसके लिए उन्होंने प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू का आभार व्यक्त किया। उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि निर्माण कार्य में किसी प्रकार की देरी न हो तथा इसे निर्धारित समय-सीमा में उच्च गुणवत्ता के साथ पूर्ण किया जाए।
इससे पूर्व विधायक केवल सिंह पठानिया ने 7.35 करोड़ रुपये की लागत से एफडीआर तकनीक के माध्यम से निर्मित की जा रही रैत–झीरबल्ला सड़क के निर्माण कार्य का भी निरीक्षण किया। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि सड़क निर्माण में गुणवत्ता से कोई समझौता न किया जाए तथा जल निकासी की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, ताकि वर्षा के दौरान सड़क को कोई नुकसान न पहुंचे। उन्होंने निर्माण कार्य को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश देते हुए कहा कि इससे क्षेत्रवासियों को आवागमन में बड़ी सुविधा मिलेगी।
निरीक्षण के दौरान विधायक ने स्थानीय लोगों से संवाद कर उनकी समस्याएं भी सुनीं तथा निर्माणाधीन सड़क को लेकर उनके सुझाव प्राप्त किए।
इस अवसर पर मुख्य अभियंता लोक निर्माण विभाग विकास सूद, अधीक्षण अभियंता बी.एस. ठाकुर, अधिशासी अभियंता नीरज जसवाल, प्रधानाचार्य रैत शमशेर भारती, पंकज बलौरिया, मुकेश मन्हास, वीरेन्द्र, उपमुख्य सचेतक के सलाहकार विनय, एचआरटीसी बीओडी निदेशक विवेक राणा सहित अन्य अधिकारी एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।