चंबा, दिसंबर 20-विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया 21 दिसंबर से भटियात विधानसभा क्षेत्र के प्रवास पर रहेंगे।
विधानसभा अध्यक्ष इस दौरान विभिन्न विकासात्मक कार्यों का उद्घाटन, शिलान्यास तथा शैक्षणिक संस्थानों के वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोहों में मुख्य अतिथि होंगे।
विधानसभा अध्यक्ष के जारी प्रवास कार्यक्रम की जानकारी देते हुए विभागीय प्रवक्ता ने बताया कि कुलदीप सिंह पठानिया 21 दिसंबर (रविवार) को सायं सिहुंता पहुंचेंगे।
वह 22 दिसंबर (सोमवार) को प्रातः 11:30 बजे ग्राम पंचायत टुंडी में पुस्तकालय का शुभारंभ करने के पश्चात राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टुंडी के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह के मुख्य अतिथि होंगे।
कुलदीप सिंह पठानिया अपने प्रवास कार्यक्रम की निरंतरता में 23 दिसंबर (मंगलवार) को दोपहर 12 बजे पारोल गोला से गांव भियोरा तक लिंक रोड का शिलान्यास करने के पश्चात राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गोला के वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह की अध्यक्षता करेंगे।
विधानसभा अध्यक्ष 24 दिसंबर (बुधवार) को दोपहर 12 बजे गांव धमोई के संपर्क मार्ग का शिलान्यास करेंगे तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नगाली में नव-निर्मित प्रयोगशाला एवं पुस्तकालय भवन का उद्घाटन करेंगे और विद्यालय के वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि होंगे। उनका रात्रि ठहराव एनएचपीसी के विश्राम गृह समलेउ में रहेगा।
कुलदीप सिंह पठानिया 25 दिसंबर (गुरुवार) को प्रातः 11:30 बजे राजकीय उच्च विद्यालय ढलोग में नव-निर्मित अतिरिक्त चार कमरों का उद्घाटन करेंगे तथा विद्यालय के वार्षिक पारितोषिक पारितोषिक वितरण समारोह में मुख्य अतिथि होंगे।
वह 26 दिसंबर (शुक्रवार) को किड्स कैंप पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल चुवाड़ी के वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि होंगे।
विधानसभा अध्यक्ष 27 दिसंबर (शनिवार) को प्रातः 11:30 बजे ग्राम पंचायत थुलेल में विभिन्न विकास कार्यों का उद्घाटन एवं शिलान्यास करेंगे। इनमें डिजिटल लाइब्रेरी राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय थुलेल, नवनिर्मित- अतिरिक्त स्कूल भवन, ग्राम पंचायत थुलेल के विस्तारित कार्य का लोकार्पण तथा गांव भंगियां से निचली भंगियां तक संपर्क मार्ग का शिलान्यास शामिल है।
वह इसके पश्चात राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला थुलेल के वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह की भी अध्यक्षता करेंगे।
कुलदीप सिंह पठानिया सांय बद्दी- जिला सोलन के लिए प्रस्थान करेंगे।