चण्डीगढ़,20.12.25- : आज जो कैंसर की बीमारी तेज़ी से बढ़ रही है, इसके पीछे बाजार में मिल रहे दूषित खाद्य पदार्थों का सेवन करना है। इससे बचने के लिए ऑर्गेनिक खान-पान को ही अपनाना आवश्यक है। ये बात आज ऑर्गेनिक शेयरिंग और चंडीगढ़ियन सोशल ग्रुप द्वारा ऑर्गेनिक उगाओ, ऑर्गेनिक खाओ विषय पर आयोजित एक कार्यशाला में सामने आई। वक्ताओं ने ऑर्गेनिक पर जोर देते हुए कहा कि इसी से हर घर कैंसर बीमारी पर अंकुश लगाया जा सकता है। आज हमारे आसपास हर जगह दूषित खानपान का चलन हो गया है। खेतों में भी रसायनों द्वारा खेती की जा रही ताकि जल्द से जल्द और अधिकतम उपज ली जा सकी। इसमें लालच और मजबूरी दोनों ही है।
जिसको किचन गार्डन लगा कर थोड़ी थोड़ी मात्रा में ही सही घर पर कुछ अपनो के लिए गमलों आदि में भी कुछ अच्छा उगा कर भोजन में इस्तेमाल कर सकते है। आज कई लोग है जो ऑर्गेनिक खेती की तरफ बढ़े है जिसमें पूरी तरह से ऑर्गेनिक फसल उगा रहे है।
इस जानकारी में भाग लिया भावना चड्ढा, जितेंद्र कौर, सुरभि अलीपुरिया, अभियंता विरंजित, अभियंता रमेश सोहिल, मलकीत सिंह, अभिषेक राहुल महाजन, राज चड्ढा, गौशाला 45 के प्रबंधकों ने भी भाग लिया और फ्री ऑर्गेनिक सब्जियों का वितरण भी किया गया।