चण्डीगढ़, 16.12.25- : हिमाचल महासभा, चण्डीगढ़ द्वारा दूसरा क्रिकेट टूर्नामेंट पंजाब यूनिवर्सिटी के दशहरा ग्राउंड में करवाया गया जिसमें हिमाचल महासभा की चार टीमों, हमीरपुर टाइगर, ऊना इलेवन, कांगड़ा किंग और मंडी वॉरियर्स ने भाग लिया। क्रिकेट टूर्नामेंट के कन्वीनर संजीव शर्मा ने इस क्रिकेट टूर्नामेंट का पूरा काम महासभा की सदस्यों को बांट दिया था।
उना इलेवन की टीम की जिम्मेदारी सभा के ही सदस्य गुरमुख ठाकुर, हमीरपुर टाइगर की टीम की दीपक शर्मा, संयुक्त सचिव, हिमाचल महासभा, मंडी वेरियस की टीम शिविंदर मधोत्रा, जिला मुखिया मंडी और कांगड़ा किंग की टीम की जिम्मेदारी अजय गुलेरिया ने संभाली। इस क्रिकेट टूर्नामेंट को निम्बस डिफेंस एकेडमी, सेक्टर 34 चंडीगढ़ और कैपिटल बेकरी, सेक्टर 10, चंडीगढ़ द्वारा स्पॉन्सर किया गया।
कैपिटल बेकरी के मालिक होशियार सिंह ठाकुर ने महासभा के अध्यक्ष पृथ्वी सिंह प्रजापति एवं महासचिव भागीरथ शर्मा के साथ मिलकर सरस्वती मां की जोत जगा कर क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरुआत की। कैपिटल बेकरी के मालिक होशियार सिंह ठाकुर ने पहले मैच की दोनों टीमों के साथ हाथ मिलाकर मैच की शुरुआत करवाई।
टूर्नामेंट का पहला मैच ऊना इलेवन और हमीरपुर किंग के बीच में खेला गया। ऊना इलेवन ने पहले खेलते हुए 10 ओवर में 95 रन का टारगेट हमीरपुर टाइगर को दिया। हमीरपुर किंग ने 10 ओवर में 95 रन बनाकर मैच को टाई कर दिया। अंत में सुपर ओवर खेला गया जिसमें हमीरपुर किंग की टीम ने जीत हासिल की। दूसरा मैच कांगड़ा किंग और मंडी वेरियस के बीच में खेला गया। टूर्नामेंट के दूसरे मैच के खिलाड़ियों को व्यापार मंडल के अध्यक्ष एवं हिमाचल महासभा के सलाहकार संजीव चड्ढा ने दोनों टीमों के साथ हाथ मिलाकर और आशीर्वाद देकर मैदान में खेलने के लिए रवाना किया। पहले कांगड़ा मैच खेलते हुए मंडी वेरियस को 91 रन का टारगेट दिया,
मंडी वेरियस की टीम 10 ओवर में सिर्फ़ 75 रन ही बना सकी। क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला हमीरपुर टाइगर और कांगड़ा किंग के बीच में खेला गया। फाइनल मुकाबले में हमीरपुर ने पहले खेलते हुए 5 विकेट खोकर 122 रन बनाकर कांगड़ा किंग्स को 123 रन का टारगेट दिया। लेकिन कांगड़ा किंग 108 रन पर ही सिमट गई। फाइनल मैच में हमीरपुर टाइगर ने 14 रन से जीत हासिल की।