प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना की बैठक सम्पन्न, जिला में पोस्ट हार्वेस्टिंग संरचनाओं के विकास तथा कृषि उत्पादों में वैल्यू एडिशन पर दिया जाएगा विशेष ध्यान

बिलासपुर, 12 दिसंबर 2025-प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना के अंतर्गत आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग मोड में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता भारत सरकार के संयुक्त सचिव मीरा मोहंती ने की, जबकि जिला बिलासपुर से बैठक का संचालन जिलाधीश राहुल कुमार ने किया।

बैठक के दौरान जिलाधीश राहुल कुमार ने अवगत कराया कि प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना वर्तमान में देश के 100 चयनित जिलों में लागू की जा रही है, जिनमें हिमाचल प्रदेश से बिलासपुर एकमात्र चयनित जिला है। उन्होंने कहा कि यह योजना किसानों की पैदावार बढ़ाने, कृषि क्षेत्र में आधुनिक तकनीक के उपयोग को बढ़ावा देने तथा किसानों की आय में वृद्धि के उद्देश्य से शुरू की गई एक महत्वपूर्ण पहल है। यह योजना कृषि क्षेत्र को अधिक उत्पादक, टिकाऊ और बाजारोन्मुख बनाने का मार्ग प्रशस्त करती है।

राहुल कुमार ने कहा कि बिलासपुर जिला इस योजना के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया कि जिला में फसल कटाई के बाद होने वाले नुकसान को कम करने के लिए पोस्ट हार्वेस्टिंग संरचनाओं के विकास तथा कृषि उत्पादों में वैल्यू एडिशन पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। इसके लिए वैज्ञानिक भंडारण, ग्रेडिंग, प्रोसेसिंग और विपणन सुविधाओं को मजबूत किया जाएगा, ताकि किसानों के उत्पाद बेहतर मूल्य प्राप्त कर सकें।

उन्होंने विस्तार से बताया कि योजना के अंतर्गत फसल विविधीकरण पर विशेष बल दिया जा रहा है, जिसमें दलहनी फसलों को बढ़ावा प्रमुख है। इससे न केवल मिट्टी की उर्वरता में सुधार होगा बल्कि किसानों की आय में भी सकारात्मक वृद्धि होगी। सिंचाई सुविधाओं को सुदृढ़ करने, जल-संरक्षण तकनीकों को अपनाने और आधुनिक कृषि उपकरणों को बढ़ावा देना भी योजना की प्रमुख विशेषताओं में शामिल है। इसके अलावा कृषि विपणन प्रणाली को अधिक पारदर्शी और प्रभावी बनाते हुए किसानों को बेहतर बाजार उपलब्ध करवाना भी योजना का एक महत्वपूर्ण उद्देश्य है।


उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे किसानों के बीच व्यापक जागरूकता फैलाते हुए उन्हें योजना की सभी सुविधाओं और तकनीकी सहायता के बारे में जानकारी दें, ताकि अधिक से अधिक किसानों को इसका लाभ मिल सके और बिलासपुर जिला कृषि नवाचार और उत्पादन के क्षेत्र में एक अग्रणी मॉडल के रूप में स्थापित हो सके।

कृषि विभाग के निदेशक डॉ. रविन्द्र कुमार जसरोटिया ने भी विशेष रूप से बैठक में भाग लेते हुए योजना से संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर अपने सुझाव साझा किए। बैठक में कृषि उप निदेशक प्रेम ठाकुर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

==========================================

बिलासपुर के आईटीआई चौक और औद्योगिक क्षेत्र में बाधित रहेगी बिजली आपूर्ति
बिलासपुर 12 दिसम्बरः सहायक अभियंता विद्युत उप मण्डल-2 रविन्द्र चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि 14 दिसम्बर को बिजली की लाइनों की आवश्यक मुरम्मत के चलते बिलासपुर शहर के साथ लगते कुछ क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति आंशिक रुप से बाधित रहेगी।
उन्होंने बताया कि रौड़ा अनुभाग के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र आईटीआई चौक तथा औद्योगिक क्षेत्र तथा इसके आसपास के क्षेत्रों में प्रातः 10 बजे से सांय 5 बजे तक विद्युत आपूर्ति आंशिक रुप से बाधित रहेगी। उन्होंने बताया कि शटडाउन मौसम पर निर्भर रहेगा। उन्होंने लोगों से सहयोग की अपील की है।

==================================================

जिला बिलासपुर में किया जा रहा फसलों का डिजिटल फसल सर्वे
बिलासपुर 12 दिसम्बर: उप-निदेशक कृषि डॉ. प्रेम चंद ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि कृषि विभाग जिला बिलासपुर में फसलों का डिजिटल सर्वे कर रहा है। उन्होंने जिला के किसानों से अनुरोध किया है कि वह अपने-अपने लोकमित्र केन्द्र में जाकर किसान पंजीकरण करवाएं।
उन्होंने बताया कि इस बारे अधिक जानकारी के लिए कृषि विभाग के खण्ड स्तर के अधिकारियों से सम्पर्क किया जा सकता है। योजना से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए किसान रतन लाल ठाकुर सदर (मो. 7018083042), बृजेश चंदेल, घुमारवीं (मो. 9418463891), किशोर कुमार झंडुता (मो. 9817488310), दीपक कुमार श्री नैना देवी जी (मो. 7018750761) से संपर्क कर सकते हैं।
उन्होंने सभी किसानों से अनुरोध किया है कि वह इस योजना का लाभ उठाने के लिए अपने नज़दीकी लोकमित्र केन्द्र में अपना किसान पंजीकरण करवाएं।