HAMIRPUR, 12.12.25-दिनांक- 11 दिसम्बर 2025 को पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय हमीरपुर में आज वार्षिक खेलकूद दिवस का आयोजन श्री अनिल कुमार- खेलकूद अध्यापक के सञ्चालन में अत्यंत उत्साह,ऊर्जा और उमंग के साथ सम्पन्न हुआ।
विद्यालय के प्रांगण में आयोजित इस भव्य कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्री विवेक शर्मा, जिला खेलकूद अधिकारी द्वारा ध्वजारोहण एवं मशाल प्रज्वलन के साथ किया गया। इसके उपरांत विद्यार्थियों द्वारा आकर्षक मार्च पास्ट प्रस्तुत किया गया, जिसने उपस्थित सभी अतिथियों एवं अभिभावकों का मन मोह लिया।
कार्यक्रम की शुरुआत प्रार्थना एवं स्वागत गीत से हुई, जिसके बाद संजय कुमार प्राचार्य ने विद्यालय की वार्षिक खेल उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए खेल मूल्यों—अनुशासन, टीमवर्क और आत्मविश्वास—के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने विद्यार्थियों को खेलों में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित किया।
इस अबसर पर विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गए |
दिन भर आयोजित प्रतियोगिताओं में बास्केटबॉल,गोला फेंक, वॉलीबॉल, रस्साकसी,बाधा दौड़
जैसी कई प्रतियोगिताएँ शामिल थीं। विभिन्न हाउसों के खिलाड़ियों ने खेल भावना और सौहार्द्र का अद्भुत प्रदर्शन करते हुए शानदार प्रतिस्पर्धा दी ।
परिणाम:
बास्केटबॉल(लडकियाँ)- टीम- बी प्रथम स्थान प्राप्त किया
बास्केटबॉल(लडके), टीम- बी प्रथम स्थान प्राप्त किया
गोला फेंक(लडके)-ध्रुव-कक्षा दसवीं ने प्रथम, प्रिंस-ग्यारहवीं-ए ने द्वितीय और अनमोल-कक्षा ग्यारहवीं ए ने तृतीय स्थान प्राप्त किया
गोला फेंक(लडकियां), शिवांगी –कक्षा ग्यारहवीं ए ने प्रथम, आकांक्षा –दसवीं-बी ने द्वितीय और श्रद्धा -
कक्षा ग्यारहवीं बी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया
वॉलीबॉल(लडके), कक्षा-बारहवीं –बी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया
रस्साकसी(अंतरा-कक्षीय-लडके )- नवीं –ए ,दसवीं-ए,ग्यारहवीं-ए,बारहवीं बी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया
रस्साकसी(अंतरा-कक्षीय-लडकियाँ ), नवीं –ए ,दसवीं-ए,ग्यारहवीं-ए, बारहवीं बी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया |
कार्यक्रम के समापन समारोह में विजेता खिलाड़ियों को पदक और प्रमाणपत्र प्रदान किए गए। मुख्य
अतिथि श्री विवेक शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि खेल जीवन में मानसिक और शारीरिक विकास का महत्वपूर्ण आधार हैं। उन्होंने विद्यालय द्वारा प्रदान किए जा रहे प्रशिक्षण एवं अवसरों की सराहना करते हुए विद्यार्थियों को निरंतर प्रगति के लिए प्रोत्साहित किया
अंत में संजय कुमार प्राचार्य ने सभी अतिथियों, अभिभावकों, शिक्षकों तथा विद्यार्थियों को कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया ।