चण्डीगढ़12.12.25- : डोर-टू-डोर गार्बेज कलेक्टर सोसाइटी की एक विशेष बैठक आज संपन्न हुई, जिसमें कमर्शियल एरिया में गार्बेज कलेक्शन से संबंधित एमओयू (समझौता ज्ञापन) पर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक का मुख्य उद्देश्य एमओयू के प्रावधानों को समझना, सुझावों को शामिल करना और सभी सदस्यों की सर्वसम्मति सुनिश्चित करना था।इस बैठक में मुख्य रूप से नगर निगम कमिश्नर अमित कुमार, स्पेशल कमिश्नर प्रदीप कुमार, मेडिकल हेल्थ ऑफिसर इंदरजीत कौर, सैनिटेशन कमेटी के चेयरमैन मनोज सोनकर, बिल्लू, नरेश पंचाल, सौरभ जोशी, मनोनीत पार्षद गीता चौहान आदि मौजूद रहे |
सोसाइटी अध्यक्ष धर्मवीर राणा ने समझाया एमओयू का महत्व
बैठक की अध्यक्षता सोसाइटी के अध्यक्ष धर्मवीर राणा ने की। उन्होंने एमओयू के विभिन्न बिंदुओं, जिम्मेदारियों और अपेक्षित कार्यप्रणाली का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया।
उन्होंने कहा यह एमओयू केवल एक दस्तावेज नहीं, बल्कि हमारी कार्य-प्रणाली को बेहतर बनाने का मार्गदर्शक है। यदि सभी साथी इसकी शर्तों का पालन करेंगे, तो कमर्शियल एरिया की सफाई व्यवस्था को नए स्तर पर ले जाया जा सकता है।
प्रधान धर्मवीर राणा ने सफाई मित्रों की मेहनत की सराहना करते हुए कहा हमारे गार्बेज कलेक्टर साथी हर परिस्थिति में अपनी ड्यूटी निभाते हैं। इस वर्ष भी हमारा लक्ष्य है कि चंडीगढ़ को स्वच्छता रैंकिंग में नंबर 1 पर लाया जाए। इसके लिए हम सभी को अनुशासन, निष्ठा और टीमवर्क के साथ काम करना होगा।
कर्मचारियों ने एमओयू को सर्वसम्मति से स्वीकार किया गया
चर्चा के बाद एमओयू के सभी बिंदुओं को सर्वसम्मति से मंजूरी दी गई। साथ ही यह भी तय किया गया कि सभी साथी निर्धारित नियमों और प्रक्रियाओं का पालन करेंगे|समयबद्ध सेवा और स्वच्छता मानकों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। कमर्शियल एरिया को मॉडल सफाई ज़ोन के रूप में विकसित किया जाएगा।
बैठक में डोर टू डोर गार्बेज कलेक्टर सोसाइटी के कई पदाधिकारियों ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई चेयरमैन रणवीर सिंह, महासचिव: बिजेंद्र डुलगच , उपाध्यक्ष करण सिंह घावरी, वरिष्ठ सदस्य दीपक चड्ढा, संजू लोहट, नरेश कांगड़ा, सुरेंद्र सरोहा, गीता शक्तिमान, मोनिका नगर, लता आदि शामिल रहे।
बैठक का समापन इस संकल्प के साथ हुआ कि एमओयू के नियमों का पूरी तरह पालन किया जाएगा
• टीमवर्क और अनुशासन को प्राथमिकता दी जाएगी
• चंडीगढ़ की स्वच्छता को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी
सभी सदस्यों ने एक स्वर में कहा कि वे अपनी जिम्मेदारियों को ईमानदारी से निभाएंगे और चंडीगढ़ को ‘नंबर 1 स्वच्छ शहर’ बनाने में अपना 100% योगदान देंगे।