*आगामी 3rd T20 क्रिकेट मैच भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका दिनांक 14 दिसंबर 2025 को एचपीसीए क्रिकेट स्टेडियम, धर्मशाला में आयोजित किया जाना प्रस्तावित है
KANGRA, 12.12.25-आगामी 3rd T20I क्रिकेट मैच भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका दिनांक 14 दिसंबर 2025 को एचपीसीए क्रिकेट स्टेडियम, धर्मशाला में आयोजित किया जाना प्रस्तावित है। इस अंतरराष्ट्रीय खेल आयोजन के मद्देनज़र देश के विभिन्न हिस्सों से बड़ी संख्या में खेल प्रेमियों के आगमन की संभावना है। इसके अतिरिक्त राष्ट्रीय एवं विदेशी गणमान्य अतिथि भी उपरोक्त तिथियों में धर्मशाला का दौरा करेंगे।
इसी संभावित भीड़ और परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए आज एचपीसीए क्रिकेट स्टेडियम में आगजनी एवं भगदड़ (Fire Incident एवं Stampede) की स्थिति पर आधारित एक व्यापक मॉक ड्रिल का आयोजन जिला प्रशासन कांगड़ा द्वारा किया गया। इस मॉक ड्रिल का उद्देश्य किसी भी प्रकार की आपात स्थिति में त्वरित, समन्वित एवं प्रभावी प्रतिक्रिया सुनिश्चित करना था।
मॉक ड्रिल में सभी संबद्ध विभागों एवं एजेंसियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया, जिनमें प्रमुख रूप से—
इसके साथ ही स्कूलों, कॉलेजों, एनसीसी कैडेट्स तथा आपदा मित्रों (Aapda Mitra Volunteers) ने भी मॉक ड्रिल में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। प्रतिभागियों ने स्टेडियम में आग लगने की स्थिति, घायल व्यक्तियों की निकासी, भीड़ नियंत्रण, प्राथमिक उपचार, और स्टेडियम के विभिन्न द्वारों से सुरक्षित निकास प्रक्रियाओं का अभ्यास किया।
मॉक ड्रिल के दौरान टीमों के बीच समन्वय, प्रतिक्रिया क्षमता, संसाधनों के त्वरित उपयोग एवं वास्तविक परिस्थितियों में कार्य करने की तत्परता का सफल प्रदर्शन किया गया। जिला प्रशासन द्वारा पूरी प्रक्रिया की बारीकी से समीक्षा की गई ताकि मैच के दौरान किसी भी आपदा या आकस्मिक स्थिति में सुरक्षा और व्यवस्था को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा सके।
जिला प्रशासन कांगड़ा नागरिकों से सहयोग की अपील करता है तथा यह विश्वास दिलाता है कि अंतरराष्ट्रीय मैच के सफल एवं सुरक्षित आयोजन के लिए सभी तैयारियाँ पूर्ण रूप से की जा रही हैं।
===============================================
टी-20 क्रिकेट मैच के दृष्टिगत एचपीसीए क्रिकेट स्टेडियम में माॅक ड्रिल का आयोजन
विभिन्न एजेंसियों सहित एनसीसी कैडेट्स तथा आपदा मित्रों ने लिया भाग
धर्मशाला, 12 दिसम्बर: को एचपीसीए क्रिकेट स्टेडियम, धर्मशाला में 14 दिसंबर 2025 को आयोजित किये जाने वाले आगामी टी-20 क्रिकेट मैच के दृष्टिगत एचपीसीए क्रिकेट स्टेडियम में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। यह टी-20 मैच भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच खेना जाना है। इसके चलते देश के विभिन्न हिस्सों से बड़ी संख्या में खेल प्रेमी और गणमान्य अतिथि भी इस दौरान धर्मशाला का दौरा करेंगे।
इसी संभावित भीड़ और परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए आज एचपीसीए क्रिकेट स्टेडियम में आगजनी एवं भगदड़ की स्थिति पर आधारित एक व्यापक माॅक ड्रिल का आयोजन जिला प्रशासन कांगड़ा द्वारा किया गया। इस मॉक ड्रिल का उद्देश्य किसी भी प्रकार की आपात स्थिति में त्वरित, समन्वित एवं प्रभावी प्रतिक्रिया सुनिश्चित करना था।
माॅक ड्रिल में सभी संबद्ध विभागों एवं एजेंसियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। माॅक ड्रिल में फायर सर्विस विभाग, होमगार्ड एवं सिविल डिफेंस, एसडीआरएफ, जिला पुलिस विभाग, स्वास्थ्य विभाग एवं एम्बुलेंस सेवाएं, अन्य सहायक एजेंसियां शामिल हुईं। इसके साथ ही स्कूलों, काॅलेजों के एनसीसी कैडेट्स तथा आपदा मित्रों ने भी माॅक ड्रिल में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। प्रतिभागियों ने स्टेडियम में आग लगने की स्थिति, घायल व्यक्तियों की निकासी, भीड़ नियंत्रण, प्राथमिक उपचार, और स्टेडियम के विभिन्न द्वारों से सुरक्षित निकास प्रक्रियाओं का अभ्यास किया।
माॅक ड्रिल के दौरान टीमों के बीच समन्वय, प्रतिक्रिया क्षमता, संसाधनों के त्वरित उपयोग एवं वास्तविक परिस्थितियों में कार्य करने की तत्परता का सफल प्रदर्शन किया गया। जिला प्रशासन द्वारा पूरी प्रक्रिया की बारीकी से समीक्षा की गई ताकि मैच के दौरान किसी भी आपदा या आकस्मिक स्थिति में सुरक्षा और व्यवस्था को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा सके।
============================================
संयुक्त अरब अमीरात में डिलीवरी राइडर्स का साक्षात्कार 16 दिसम्बर को: क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी
धर्मशाला, 12 दिसंबर: क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी अक्षय कुमार ने आज यहां जानकारी देते हुए बताया कि हिमाचल प्रदेश राज्य इलेक्ट्राॅनिक्स विकास निगम (एचपीएस ईडीसी) हिमाचल प्रदेश द्वारा संयुक्त अरब अमीरात में डिलीवरी राइडर्स (बाइक राइडर) की रिक्तीयों के लिए जेएसडीसी के माध्यम से भर्तियाँ की जा रही हैं। अतः जिन आवेदकों ने इन पदों हेतु आॅनलाईन आवेदन किया है उन सभी आवेदकों को सूचित किया जाता है कि 16 दिसंबर 2025 को सुबह 10 बजे राजकीय तकनीकी शिक्षण संस्थान (आईटीटाई) दाड़ी में अपने ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट व अन्य दस्तावेजों सहित पहुँच कर साक्षात्कार में भाग लें सकते हैं। अधिक जानकारी हेतु मोबाइल नंबर 82880-71000, 01892-224892 पर संपर्क भी कर सकते हैं। इस साक्षात्कार के सम्बन्ध में यात्रा व अन्य देय नहीं होगा।
============================================
सोलन- दिनांक 12.12.2025
नशा निवारण विषय पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग सोलन के सौजन्य से गत दिवस राजकीय छात्र वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सोलन में नशा निवारण विषय पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्ष ज़िला स्वास्थ्य अधिकारी सोलन डॉ. अमित रंजन तलवार ने दी।
डॉ. अमित रंजन तलवार ने कहा कि युवाओं में नशे का बढ़ता प्रचलन समाज के लिए चुनौती बनकर उभरा है। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार का नशा स्वास्थ के लिए हानिकारक होता है, वह चाहे फिर बीडी, सिगरेट, तम्बाकू, शराब, भांग, गांजा, अफीम, चिट्टा व अन्य मादक पदार्थ हो। उन्होंने कहा कि नशे से कैंसर, सांस का रोग, दिल की बीमारी, फेफड़ों के रोग, कमजोर हडिड्यां इत्यादि रोगों का खतरा बना रहता है।
उन्होंने कहा कि नशे में लिप्त बच्चों की पहचान करना आवश्यक है ताकि उनका शीघ्र उपचार हो सके। किसी भी कार्य में एकाग्रता बनाए रखने में असमर्थता, निरंतर हाथों एवं शरीर में कंपन, चिड़चिड़ापन, नींद न आना, दोस्तों एवं परिवार से दूरी, जीवन के प्रति नकारात्मक सोच, अत्याधिक विनम्र या आक्रामक होना, चोरी करना तथा गुम-सुम रहना इसके लक्षण हैं। उन्होंने अभिभावकों से आग्रह कि उक्त किसी भी लक्षण को समझें और शीघ्र उपचार आरम्भ करवाएं।
डॉ. अमित रंजन तलवार ने युवाओं से आग्रह किया कि नशे को न कहना सीखें, नशा करने वालों से दूर रहें, रचनात्मक कार्य व खेलकूद गतिविधियों में भाग लें, अभिभावक बच्चों के साथ पर्याप्त समय बिताएं, खान-पान व जीवनशैली में सुधार करें, नशे के लिए किसी भी दोस्त व सहकर्मी के दबाव में न आएं। उन्होंने कहा कि नशा एक क्षणिक सुख है, युवा इससे दूर रहें और अपने भविष्य को उज्जवल बनाने की दिशा में कार्य करते रहें।
इस अवसर पर बी.सी.सी. समन्वयक राधा चौहान एवं स्वास्थ्य शिक्षिका पदमिनी नेगी सहित राजकीय छात्र वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सोलन के प्रधानाचार्य जरनेल सिंह, अध्यापक व छात्र उपस्थित थे।