नादौन में 24 को प्रस्तावित ड्राईविंग टेस्ट और वाहनों की पासिंग स्थगित

नादौन 23 अक्तूबर। एसडीएम कार्यालय नादौन के अंतर्गत 24 अक्तूबर को प्रस्तावित ड्राईविंग टेस्ट और वाहनों की पासिंग फिलहाल स्थगित कर कर दी गई है। एसडीएम कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रशासनिक कारणों से इसे स्थगित किया गया है। ड्राईविंग टेस्ट और वाहनों की पासिंग के लिए नई तिथि शीघ्र ही निर्धारित कर दी जाएगी।

=====================================

बड़सर में मिनी सचिवालय के निर्माण से आम लोगों को होगी सुविधा
एक ही छत के नीचे मिलेंगे कई सरकारी विभागों के कार्यालय

बड़सर 23 अक्तूबर। उपमंडल मुख्यालय बड़सर में कई दशकों से चली आ रही मिनी सचिवालय के निर्माण की मांग आखिरकार शुक्रवार को पूरी होने जा रही है। मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू शुक्रवार को बड़सर में एक आधुनिक एवं भव्य मिनी सचिवालय के भवन का लोकार्पण करेंगे जोकि क्षेत्र के चहुमुखी विकास की दिशा में एक मील का पत्थर साबित होगा।
इस भवन में एसडीएम कार्यालय सहित कई अन्य सरकारी विभागों के कार्यालय भी एक ही छत के नीचे उपलब्ध होंगे। एक ही जगह पर कई सरकारी कार्यालयों के उपलब्ध होने से क्षेत्रवासियों को काफी सुविधा होगी और उन्हें विभिन्न सरकारी कार्यों के लिए इधर-उधर जाने की आवश्यकता नहीं होगी।
बड़सर में कई दशकों से एक ऐसे मिनी सचिवालय भवन के निर्माण की आवश्यकता महसूस की जा रही थी, जिसमें एक ही जगह पर सभी सरकारी कार्यालय हों और आम लोगों को एक ही जगह पर सभी सुविधाएं एवं सेवाएं उपलब्ध हो सकें। क्षेत्रवासियों के इस सपने को मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू साकार करने जा रहे हैं।
बड़सर के एसडीएम राजेंद्र गौतम ने बताया कि मिनी सचिवालय के भवन के उदघाटन और मुख्यमंत्री की जनसभा के लिए सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं।