नीलोखेड़ी, 10.10.25- । हरियाणा ग्रामीण विकास संस्थान के निदेशक डॉ. वीरेंद्र सिंह चौहान ने कहा कि भारत की असली ताकत उसके गाँवों में बसती है। जब गाँव आत्मनिर्भर बनेंगे तभी देश सशक्त होगा। वे हरियाणा ग्रामीण आजीविका मिशन के चार दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि यह मिशन गरीब परिवारों को आत्मविश्वास, कौशल और सम्मानजनक आजीविका देने का कार्य कर रहा है। हरियाणा में 70,000 स्व-सहायता समूहों से साढ़े पांच लाख महिलाएँ जुड़ी हैं। इन समूहों ने मसाला निर्माण, डेयरी, फूड प्रोसेसिंग और हस्तशिल्प में उल्लेखनीय कार्य किया है। उन्होंने कहा कि अब गाँव की महिलाएँ उद्योगिनी बन रही हैं। डिजिटल तकनीक और ई-कॉमर्स से गाँवों के उत्पाद राष्ट्रीय स्तर तक पहुँच रहे हैं। यह मिशन स्वावलंबन का जनांदोलन है।
कार्यक्रम के समन्वयक सहायक आचार्य सुशील मेहता ने निदेशक का स्वागत करते हुए कार्यक्रम का विवरण प्रस्तुत किया और मिशन की प्रगति पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर ग्रामीण विकास मंत्रालय के प्रतिनिधि आइजैक फ्रांसेस, राजिंदर, स्टेट प्रोजेक्ट मैनेजर, देविंद्र, डी पी एम, यमुनानगर, सोनल शर्मा, सौरभ अरोड़ा, गोरी भी उपस्थित रहे।