शाहपुर, 10 अक्टूबर-शाहपुर के विधायक एवं उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने आज रैत में खंड विकास अधिकारी कार्यालय में पंचायत प्रतिनिधियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की।
बैठक में वर्ष 2024–25 के दौरान हुए कार्यों की प्रगति पर चर्चा करते हुए विधायक पठानिया ने बताया कि मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू के आशीर्वाद और उनके प्रयासों से विधानसभा क्षेत्र की पंचायतों में अब तक 3 करोड़ 27 लाख 74 हजार 767 रुपये की राशि विभिन्न विकास कार्यों पर व्यय की गई है।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि एक सप्ताह के भीतर यह रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए कि विधायक निधि की राशि किन पंचायतों में खर्च हुई है और किन में लंबित है। साथ ही उन्होंने भारी बारिश से हुए नुकसान का विस्तृत ब्यौरा तैयार करने के निर्देश भी दिए ताकि इसे सरकार के समक्ष रखा जा सके।
उन्होंने इस अवसर पर निर्माणाधीन ब्लॉक ऑफिस भवन रैत का निरीक्षण भी किया ।
विधायक ने कहा कि शाहपुर क्षेत्र के सर्वांगीण विकास में किसी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाएगी। पंचायत प्रतिनिधियों ने इस अवसर पर मुख्यमंत्री और विधायक का आभार व्यक्त किया।