सोलन-दिनांक 10.10.2025-स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सैनिक कल्याण मन्त्री कर्नल डॉ. धनीराम शांडिल 12 अक्तूबर, 2025 को सोलन विधानसभा क्षेत्र के प्रवास पर आ रहे हैं।
कर्नल डॉ. धनीराम शांडिल 12 अक्तूबर, 2025 को प्रातः 11.30 बजे सोलन विधानसभा क्षेत्र के मतीवल में क्यार, सैंज से राजकीय प्राथमिक पाठशाला टटूल तक एम्बुलैंस मार्ग का लोकार्पण करेंगे।
स्वास्थ्य मन्त्री तदोपरान्त ग्राम पंचायत सन्होल के कोटीखुर्द गांव तथा इसी ग्राम पंचायत के वार्ड नम्बर 5 मतीवल में सामुदायिक हॉल का लोकार्पण भी करेंगे।
डॉ. शांडिल इसके उपरान्त ग्राम पंचायत सन्होल के मतीवल में मेला श्री ब्रिजेश्वर महाराज में मुख्य अतिथि होंगे।
.0.