अग्रोहा धाम में जरूरतमंद कोई भी अग्रवाल युवक-युवती की शादी करना चाहे तो शादी की सारी व्यवस्था व साथ में 1.5 लाख रुपए का सामान दिया जाता है- बजरंग गर्ग
अग्रोहा धाम में करोड़ों रुपए की लागत से अप्पू घर का विस्तार किया जा रहा है- बजरंग गर्ग
अग्रोहा धाम में महाराजा अग्रसेन जी के नाम पर करोड़ों रुपए की लागत से दो म्यूजियम बनाएं गए हैं- बजरंग गर्ग
अग्रोहा धाम में जरूरतमंद युवक-युवती की शादी के लिए बैंक्विट हॉल बनाया गया है- बजरंग गर्ग
हिसार, 10.10.25-- वैश्य समाज उकलाना द्वारा सामाजिक व धार्मिक कार्यों में अच्छा कार्य करने पर अग्रोहा धाम वैश्य समाज के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष व हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। अग्रोहा धाम के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने उपस्थित प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि अग्रोहा धाम में महाराजा अग्रसेन जी के नाम पर करोड़ों रुपए की लागत से दो म्यूजियम बनाएं गए हैं। अग्रोहा धाम में भव्य ऑडिटोरियम मनाया जा रहा है। बजरंग गर्ग ने कहा कि अग्रोहा धाम में जरूरतमंद युवक-युवती की शादी के लिए बैंक्विट हॉल बनाया गया है। अग्रोहा धाम में जरूरतमंद कोई भी अग्रवाल युवक-युवती की शादी करना चाहे तो शादी की सारी व्यवस्था व साथ में 1.5 लाख रुपए का सामान दिया जाता है ताकि कोई भी जरूरतमंद परिवार यह ना सोचे कि मेरा बेटा या बेटी बड़ी हो गई है, उसकी शादी में दिक्कत आएगी। अग्रोहा धाम की तरफ से युवक-युवती के परिवार वालों के लिए ठहरने, खाने, बैंड-बाजे, फेरे आदि की व्यवस्था सब निशुल्क की गई है। बजरंग गर्ग ने कहा कि अग्रोहा धाम में करोड़ों रुपए की लागत से अप्पू घर का विस्तार किया जा रहा है। जिसमें कई नए झूले लगाए जाएंगे और अग्रोहा धाम में दर्शन व घूमने के लिए कार पार्किंग से ट्रेन चलाई जाएगी ताकि धाम में आने जाने वाले यात्रियों को ट्रेन के माध्यम से अग्रोहा धाम घुमाया जा सकें। इस अवसर पर अग्रोहा धाम उकलाना इकाई के प्रधान सुरेश गर्ग, व्यापार मंडल प्रधान महेश बंसल, प्रदेश प्रचार मंत्री सतीश दनोदा, उप प्रधान राजकुमार गर्ग, कोषाध्यक्ष तरसेम बरवाला, गौशाला अध्यक्ष बलराज गर्ग, अग्रवाल संगठन के प्रधान नरेंद्र गर्ग, आर्य कन्या महाविद्यालय के प्रधान सुगंध चंद्र गोयल, पवन उकलाना, युवा व्यापार मंडल प्रधान विनोद मित्तल, महिला समिति के प्रधान संगीता गर्ग आदि प्रतिनिधियों ने भाग लिया।