बेहतरीन सेवाओं के लिए डीसी ने वरिष्ठ नागरिकों को किया सम्मानित
अंतर्राष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस पर धर्मशाला में कार्यक्रम आयोजित
धर्मशाला, 01 सितंबर। अंतर्राष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस के उपलक्ष्य पर उपायुक्त हेमराज बैरवा ने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य कर रहे वरिष्ठ नागरिकों को सम्मानित किया। इस अवसर पर उपायुक्त कार्यालय परिसर में आयोजित सम्मान समारोह में उपायुक्त हेमराज बैरवा ने कहा कि समाज को सही दिशा और मार्गदर्शन केवल वरिष्ठ नागरिकों से ही प्राप्त होता है। उन्होंने कहा कि वरिष्ठ नागरिकों का अनुभव और सहयोग न केवल व्यक्ति के जीवन के लिए बल्कि पूरे समाज के लिए लाभदायक सिद्ध होता है।
उन्होंने सभी उपस्थित वृद्धजनों को इस अवसर की शुभकामनाएं दीं और उनके अच्छे स्वास्थ्य व उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि शहरी क्षेत्रों में बुजुर्गों को एकत्रित होने के लिए प्रत्येक वार्ड में जगह चिह्न्ति करने के लिए भी उचित कदम उठाएंगे ताकि बुजुर्ग आपस में मिल सकें और बेहतरीन समय व्यतीत कर सकें इसके साथ ही बुजुर्गों के लिए डे केयर केंद्रों को भी सुदृढ़ करने पर प्लान तैयार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रत्येक कार्यालय तथा अस्पतालों में बुजुर्गोंे को प्राथमिकता प्रदान की जा रही है इस के लिए भी सभी विभागीय अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश जारी किए गए हैं।
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित वरिष्ठ नागरिकों ने भी अपने विचार साझा किए और कहा कि ऐसे आयोजनों से उन्हें समाज में आत्मीयता और सम्मान का अनुभव होता है।
कार्यक्रम में जिला कल्याण अधिकारी साहिल ने वरिष्ठ नागरिकों की समाज निर्माण में भूमिका पर प्रकाश डाला और बुजुर्गों के कल्याण के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी प्रदान की। उन्होंने कहा कि समाज कल्याण विभाग की ओर से समय समय पर बुजुर्गों के साथ संपर्क साध कर उनकी समस्याओं के बारे में भी जानकारी ली जाती है।
=======================================
कांगड़ा जिला में ब्लैक स्पाॅट्स को समयबद्व करें दुरूस्त: उपायुक्त
एसडीएम, लोक निर्माण विभाग तथा एनएचएआई अधिकारियों को दिए निर्देश
जंक्शन पर सेंसर, दुर्घटना संभावित जगहों पर बार मार्किंग करना भी करें
धर्मशाला, 01 अक्तूबर। उपायुक्त हेमराज बैरवा ने कांगड़ा जिला में सड़क दुर्घटना पर अंकुश लगाने के लिए सभी ब्लैक स्पाॅट्स को सुरक्षा मापदंडों के साथ दुरूस्त करने के लिए कारगर कदम उठाने के निर्देश दिए हैं।
इस बाबत बुधवार को डीसी आफिस के एनआईसी सभागार में आयोजित रोड सेफ्टी की जिला स्तरीय बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त हेमराज बैरवा ने कहा कि परिवहन विभाग के आनलाइन पोर्टल के मुताबिक कांगड़ा जिला 200 के करीब ऐसे ब्लाक स्पाॅट है जिन स्थानों पर दो या दो से ज्यादा लोगों ने सड़क हादसों में अपनी जान गंवाई है ऐसे सभी स्थानों की सूची तैयार करके संबंधित उपमंडलाधिकारियों को भेजी जा रही है ताकि उपमंडल स्तर पर लोक निर्माण विभाग, एनएचएआई के साथ समन्वय स्थापित कर इन हादसों वाली जगहों पर दुरूस्त किया जा सके ताकि भविष्य में सड़क दुर्घटना को रोका जा सके। उपायुक्त हेमराज बैरवा ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को सड़कों के निर्माण में सुरक्षा मापदंडों का कड़ाई से अनुपालन करने के निर्देश दिए हैं।
उन्होंने कहा कि सड़कों के निर्माण के साथ-साथ उनकी गुणवत्ता भी सुनिश्चित की जानी चाहिए। इसके साथ ही जहां पर संपर्क मार्ग एनएच या हाईवे के साथ मिलते हैं उस स्थान पर सेंसर लगाना भी सुनिश्चित किया जाए वहीं एनएच और हाईवे पर दुर्घटना संभावित जगहों पर बार मार्कींग करना भी जरूरी है इस के लिए हाईवे अथारिटी तथा लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं। उपायुक्त हेमराज बैरवा ने कहा कि सुबह या शाम के समय जिन रूट्स पर ओवर लोडिंग हो रही है परिवहन विभाग उन रूट्स की समीक्षा करे तथा ओवर लोडिंग से निजात दिलाने के लिए कारगर कदम उठाएं ताकि किसी भी स्तर पर आम जनमानस को असुविधा नहीं हो। उन्होंने कहा कि सड़क हादसों के दौरान वाहनों के आवश्यक कागजों इत्यादि भी उपयुक्त जांच की जाए ताकि दुर्घटनाओं के सही कारण का आकलन सुनिश्चित किया जा सके। उन्होंने कहा कि संबंधित अधिकारियों को जिला में सड़क सुरक्षा के नियमों का सख्ती से पालना सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिए गए हैं ताकि प्रतिदिन जिला में होने वाली दुर्घटनाओं को और कम किया जा सके।
इससे पहले आरटीओ मनीष सोनी ने मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए रोड सेफ्टी को लेकर कांगड़ा जिला अभी तक उठाए गए कदमों के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर एडीएम शिल्पी बेक्टा सहित एसडीएम नगरोटा, एसडीएम धर्मशाला तथा एनएचएआई, लोक निर्माण विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
=========================================
उपायुक्त हेम राज बैरवा ने किया ‘‘वरिष्ठ कांगड़ा-समर्थ कांगड़ा’’ अभियान का शुभारंभ
कहा....जहाँ बुजुर्ग सुरक्षित हैं, वही समाज वास्तव में समर्थ है
धर्मशाला, 01 अक्टूबर 2025: अंतर्राष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस के अवसर पर उपायुक्त कांगड़ा हेम राज बैरवा ने ‘‘वरिष्ठ कांगड़ा- समर्थ कांगड़ा’’ नामक एक वर्षव्यापी जनअभियान का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर उपायुक्त ने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य पंचायत एवं समुदाय स्तर पर वरिष्ठ मंडल का गठन कर वरिष्ठ जनों की आपदा जोखिम न्यूनीकरण में भागीदारी सुनिश्चित करना और आपदाओं के समय वरिष्ठ नागरिकों की सुरक्षा और सहायता सुनिश्चित करना है। इससे स्वास्थ्य सेवाओं की वरिष्ठ नागरिकों तक तेज और प्राथमिक पहुँच सुनिश्चित की जायेगी।
उपायुक्त हेम राज बैरवा ने इस पहल को ‘‘वरिष्ठों के अनुभव और समाज की युवा ऊर्जा का संगम’’ बताते हुए कहा कि जहाँ बुजुर्ग सुरक्षित हैं, वहीं समाज वास्तव में समर्थ है।
उन्होंने कहा कि इस अभियान में स्वास्थ्य विभाग, आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, पंचायत राज संस्थाएँ, स्वयंसेवी संगठन और स्थानीय युवाओं की सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित की जा रही है।
उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान प्रत्येक उपमंडल में वरिष्ठ मंडलों का गठन एवं एसडीएम तथा तहसीलदार की अध्यक्षता में नियमित प्रशिक्षण करवाया जाएगा इसके साथ ही ग्राम पंचायत स्तर पर वरिष्ठ मंडलों का गठन कर प्रशिक्षण करवाया जायेगा। इसके साथ ही वरिष्ठ सुरक्षा योजना निर्माण, माॅक ड्रिल और स्वास्थ्य शिविर लगाये जायेंगे। वरिष्ठ नागरिकों के लिए स्वास्थ्य सेवा संबंधी स्वयं सहायता समूहों का संगठन कर प्रशिक्षण करवाया जायेगा। उन्होंने कहा कि स्कूलों और एनएसएस के माध्यम से इंटर्जेनरेशनल संवाद कार्यक्रम भी आयोजित किए जायेंगे।
=======================================