धर्मशाला, 27 सितंबर। पर्यटन निगम के अध्यक्ष कैबिनेट रैंक आरएस बाली ने कहा कि धर्मशाला के पीजी कालेज धर्मशाला के पर्यटन विभाग के छात्रों को प्रशिक्षण की बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाने के दृष्टि टूरिस्ट साइट चिहिन्त करने का प्रस्ताव तैयार करने के लिए कहा गया है इसमें सरकार तथा पर्यटन विभाग कालेज प्रबंधन को पूरा सहयोग सुनिश्चित करेगा। शनिवार को धर्मशाला कालेज के आॅडिटोरियम में टूरिज्मो त्रिगर्त कार्निवल के समापन समारोह में पर्यटन निगम के अध्यक्ष आरएस बाली ने महाविद्यालय के आटर््स ब्लाक तक संपर्क मार्ग बनाने के लिए पचास लाख की राशि खर्च की जाएगी इस के लिए आवश्यक निर्देश जारी किए जाएंगे ताकि विद्यार्थियों को आवाजाही की बेहतर सुविधा मिल सके।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने पर्यटन को बढ़ावा देने और स्वरोजगार के अवसर सृजित करने के उद्देश्य से आतिथ्य क्षेत्र में मुख्यमंत्री पर्यटन स्टार्ट-अप योजना को मंजूरी दी है। इस योजना के अंतर्गत नई पर्यटन इकाइयां स्थापित करने और मौजूदा होम-स्टे इकाइयों का विस्तार और स्तरोन्नत करने के लिए ऋण पर वित्तीय राहत दी जाएगी।
उन्होंने बताया कि होम-स्टे पर्यटकों के लिए महंगे होटलों के स्थान पर किफायती विकल्प है। यह पर्यटकों को बेहतर सुविधाएं प्रदान कर उन्हें लंबी अवधि तक ग्रामीण क्षेत्रों में रुकने के लिए आकर्षित करते हैं। यह योजना सांस्कृतिक रूप से समृद्ध ग्रामीण क्षेत्रों के पर्यटन को बढ़ावा देने, स्वरोजगार सृजित करने और राज्य की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।
उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश अपने स्वच्छ पर्यावरण, नदियों, जंगलों, पवित्र स्थलों और सुरम्य घाटियों के कारण पर्यटकों के लिए हमेशा आकर्षक रहा है। पर्यटन और आतिथ्य क्षेत्र राज्य की सकल घरेलू उत्पाद (इकोनोमिक सर्वे 2024-25) में 7.78 प्रतिशत योगदान देता है।
इससे पहले प्रिंसिपल राकेश पठानिया ने मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए टूरिज्मो त्रिगर्त कार्निवल के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की गई इस अवसर पर प्रो नरेश कुमार ने सभी आए हुए अतिथिगणों का कार्यक्रम में भाग लेने के लिए आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर कालेज के विद्यार्थियों ने रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए तथा मुख्यातिथि ने प्रतिभागियों तथा मेधावी छात्रों को सम्मानित भी किया गया इसके साथ ही कालेज की आचार्य शर्मिला की पेंटिंग्स को टूरिज्म के होट्लस में प्रदर्शित करने के निर्देश भी दिए गए। इस अवसर पर पूर्व महापौर देविं्रद जग्गी, पार्षद अनुराग, वरिष्ठ कांग्रेस नेता हरभजन चैधरी, डीएम एचआरटीसी पंकज चढ्ढा सहित विभिन्न गणमान्य लोग उपस्थित थे।