युवा देश का भविष्य : उपायुक्त मुकेश रेपसवाल

राजकीय महाविद्यालय चम्बा में युवा संवाद श्रृंखला-2 कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि हुए शामिल

सकारात्मक सोच ही उज्ज्वल भविष्य का आधार : उपायुक्त

नशे से दूरी बनाए रखें युवा: उपायुक्त

चम्बा, 27 सितम्बर-उपायुक्त चम्बा मुकेश रेपसवाल ने कहा कि “युवा ही देश का भविष्य हैं और सकारात्मक सोच उज्ज्वल भविष्य की सबसे मजबूत नींव है।” उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे कड़ी मेहनत, लगन और संघर्ष के बल पर आगे बढ़ें तथा जीवन के हर क्षेत्र में उत्कृष्टता प्राप्त करें।

उपायुक्त आज राजकीय महाविद्यालय चम्बा में आयोजित युवा संवाद श्रृंखला-2 कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि छात्रों को संबोधित कर रहे थे। जिला रोजगार कार्यालय द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम का विषय “मेहनत से मुकाम तक” रखा गया था।

उपायुक्त ने कहा कि वर्तमान समय में युवा पीढ़ी नशे के दलदल में फंसती जा रही है, जो न केवल शारीरिक बल्कि मानसिक रूप से भी उन्हें कमजोर बना देती है। उन्होंने युवाओं से आग्रह किया कि वे स्वयं नशे से दूर रहें और समाज को इस कुप्रभाव से मुक्त करने में सक्रिय भूमिका निभाएँ।

उन्होंने यूपीएससी जैसी उच्च प्रतियोगी परीक्षाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि मेहनत और निरंतर अभ्यास से कोई भी लक्ष्य कठिन नहीं होता। इस अवसर पर उपायुक्त ने अपने जीवन के महत्वपूर्ण अनुभव विद्यार्थियों से साझा किए तथा संवाद के दौरान छात्रों द्वारा पूछे गए सभी प्रश्नों का उत्तर देकर उनका मार्गदर्शन किया।

उन्होंने कहा कि चम्बा जिला के युवा अपार संभावनाओं से भरे हुए हैं। यदि वे मेहनत को अपना मंत्र बना लें, तो जीवन के हर क्षेत्र में नए मुकाम हासिल कर सकते हैं और समाज में सकारात्मक योगदान दे सकते हैं।

उपायुक्त ने वर्तमान में चल रहे स्वच्छता ही सेवा अभियान-2025 का उल्लेख करते हुए कहा कि स्वच्छता को केवल अभियान तक सीमित न रखते हुए इसे अपने दैनिक जीवन का हिस्सा बनाना चाहिए। उन्होंने सभी से अपील की कि कूड़ा-करकट इधर-उधर न फेंकें और जैसे हम अपने घरों को स्वच्छ रखते हैं, वैसे ही सार्वजनिक स्थलों की भी देखभाल करें तथा उन्हें स्वच्छ बनाए रखें।

उन्होंने बताया कि प्लास्टिक कचरे को फेंकने के बजाय नगर परिषद में जमा करवाना चाहिए, जहाँ प्रति किलो प्लास्टिक कचरा जमा करने पर 75 रुपये का भुगतान किया जाता है। इस अवसर पर उपायुक्त ने उपस्थित सभी लोगों को स्वच्छता की शपथ भी दिलवाई।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और करियर, शिक्षा तथा जीवन प्रबंधन से जुड़ी अपनी जिज्ञासाओं का समाधान पाया।

इस दौरान उपायुक्त ने महाविद्यालय परिसर में नव-निर्मित पुस्तकालय का निरीक्षण किया और व्यावसायिक स्नातक के प्रशिक्षु विद्यार्थियों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनियों का भी अवलोकन किया।

युवा संवाद कार्यक्रम में उप पुलिस अधीक्षक (विजिलेंस) अभिमन्यु वर्मा, जिला रोजगार अधिकारी अरविंद सिंह चौहान और जिला कार्यक्रम अधिकारी (स्वास्थ्य) डॉ. कर्ण हितेषी ने भी युवाओं को उपयोगी एवं प्रेरणादायक जानकारी प्रदान की।

इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रधानाचार्य मदन लाल गुलेरिया, प्रो. अविनाश, स्टाफ सदस्य तथा बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

======================================

चंबा में ग्रामीण संवाद महोत्सव – 2025" का आयोजन

ग्रामीण विकास विभाग द्वारा आगामी 30 सितम्बर से 2 अक्टूबर 2025 तक तीन दिवसीय "ग्रामीण संवाद महोत्सव" का आयोजन जिला मुख्यालय चंबा के हरदासपुरा पार्क में किया जाएगा। इस महोत्सव में जिला चंबा के समस्त विकास खंडों के स्वयं सहायता समूह भाग लेंगे। यह जानकारी जिला विकास अधिकारी तविंदर सिंह चिनोरिया ने आज यहां दी। उन्होंने बताया कि इस महोत्सव के दौरान चंबा जिले के पारंपरिक व्यंजनों को प्रोत्साहित करने के लिए एक विशेष प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा, जिसमें भाग लेने वाले समूहों में से तीन श्रेष्ठ स्वयं सहायता समूहों को सम्मानित किया जाएगा।
इस आयोजन का उद्देश्य ग्रामीण संस्कृति, पारंपरिक खानपान एवं स्थानीय महिला समूहों को एक सशक्त मंच प्रदान करना है।
ताविंदर सिंह चिनोरिया जी ने जिला चंबा के सभी नागरिकों, विशेषकर बच्चों और महिलाओं से अपील की है कि वे इस महोत्सव में बढ़-चढ़कर भाग लें और अपनी उपस्थिति से इस आयोजन की शोभा बढ़ाएं।
==============================================
उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने विकासखंड मैहला की ग्राम पंचायत बाट में आपदा प्रभावित क्षेत्रों का किया निरीक्षण
ग्राम पंचायत बाट और सरा के गांव में आपदा प्रभावित परिवारों की सुनी समस्याएं
चंबा, 27 सितम्बर-उपायुक्त चंबा मुकेश रेपसवाल ने आज विकासखंड मैहला की ग्राम पंचायत बाट के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर मौजूदा स्थिति का जायज़ा लिया। उन्होंने ग्राम पंचायत बाट और सरा के गांवों में प्रभावित परिवारों से सीधे संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं।
उपायुक्त ने प्रभावित परिवारों को प्रशासन की ओर से हर संभव सहायता उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया। उन्होंने एसडीएम चंबा और खंड विकास अधिकारी मैहला को प्रभावित परिवारों का त्वरित सर्वेक्षण कर वास्तविक नुकसान का आकलन शीघ्र प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। साथ ही संबंधित विभागीय अधिकारियों को समस्याओं के समाधान के लिए आवश्यक कदम तुरंत उठाने को कहा।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने ग्राम बाट स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय एवं प्राथमिक पाठशाला का भी निरीक्षण किया, जो आपदा के चलते क्षतिग्रस्त हो गए हैं। उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि क्षति का आकलन शीघ्रता से पूर्ण कर विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए, ताकि पुनर्निर्माण और मुरम्मत कार्य समयबद्ध तरीके से शुरू किए जा सकें। उन्होंने यह भी कहा कि विद्यार्थियों की पढ़ाई बाधित न हो, इसके लिए वैकल्पिक व्यवस्था तुरंत सुनिश्चित की जाए।
इस अवसर पर एसडीएम चंबा प्रियांशु खाती, खंड विकास अधिकारी बशीर खान, जिला परिषद सदस्य मनोज कुमार, प्रधानाचार्य राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बाट सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।