चण्डीगढ़, 26.09.25- : चण्डीगढ़ ट्रांसपोर्ट अंडरटेकिंग (सीटीयू) में भर्ती हुए नए रेगुलर 97 ड्राइवरों को आज चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाबचंद कटारिया ने सैकटर 9 स्थित सचिवालय में नियुक्ति पत्र दिए। इसके लिए गवर्नमेंट ट्रांसपोर्ट वर्कर्स यूनियन के नेताओं जसवंत सिंह जस्सा, सुरेंद्र सिंह, मनदीप, सतिंदर सिंह, तेजवीर सिंह और चरणजीत सिंह ने प्रशासक गुलाबचंद कटारिया और सीटी यू मैनेजमेंट का धन्यवाद किया।
समारोह में मुख्य सचिव राजीव वर्मा, गृह सचिव मनदीप सिंह बराड़, सचिव, ट्रांसपोर्ट, दीप्रवा लाकड़ा, डायरेक्टर, ट्रांसपोर्ट प्रद्युम्न सिंह, जनरल मैनेजर, सीटीयू, सतिंदर दहिया, अमित कुमार, जसजीत गुप्ता भी हाज़िर रहे। सीटीयू में बस चालकों की कमी महसूस की जा रही थी, जिसके कारण बसों के संचालन में दिक्कतें पैदा हो रही थी। नए ड्राइवरों के आने के बाद सभी बसें रोड पर चली जाएंगी जिससे आम लोगों को अच्छी सुविधा मिलेगी और सीटीयू के रेवेन्यू में भी बढ़ोतरी हो जाएगी। सीटीयू को पिछले तीन-चार सालों में डायरेक्टर, ट्रांसपोर्ट प्रद्युम्न सिंह की अगुवाई में कई अवार्ड मिल चुके हैं। उल्लेखनीय है कि उत्तर भारत की सरकारी ट्रांसपोर्ट में सीटीयू का अहम स्थान है।