चंडीगढ़, 26 सितंबर। जननायक जनता पार्टी ने भाजपा सरकार की लाडो लक्ष्मी योजना पर सवाल उठाते हुए इसे वादाखिलाफी बताया है। जेजेपी के युवा प्रदेश अध्यक्ष दिग्विजय चौटाला ने कहा कि इस योजना को सही ढंग से लागू न करके भाजपा सरकार ने हरियाणा की महिला शक्ति के साथ बड़ा धोखा किया हैं। उन्होंने कहा कि योजना के लाभ के लिए एक लाख रुपए की आय निर्धारित करना सरासर गलत है, क्योंकि चुनाव से पहले भाजपा ने सभी महिलाओं को 2100 रुपए मासिक देने का वादा किया था। दिग्विजय ने यह भी कहा कि क्या मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी एक लाख वार्षिक आय से अधिक वाली गरीब परिवार की महिलाओं को अमीरों की सूची में रखते है ? ऐसे में तो गरीब परिवार की पात्र लाखों महिलाएं इस योजना से वंचित रहेगी।

दिग्विजय चौटाला ने कहा कि लाडो लक्ष्मी योजना भाजपा सरकार की विफलता को साफ दर्शाती है कि कैसे भाजपा चुनाव के समय में महिलाओं से झूठ बोलती है और बाद में आधी-अधूरी योजना लागू करके महिलाओं के साथ छलावा करती है। दिग्विजय ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि इस योजना के तहत सरकार पांच लाख से भी कम महिलाओं को पात्र मान रही है जबकि असलियत ये है कि आज हर गरीब आम परिवार की 30 लाख से भी ज्यादा महिलाओं का लाडो लक्ष्मी योजना पर हक बनता है। दिग्विजय ने कहा कि भाजपा सरकार महिलाओं के साथ धोखा करने की बजाय उनका सम्मान करें और सभी हकदार महिलाओं को इस योजना के तहत लाभान्वित करें। साथ ही सरकार योजना के लाभ लेने के लिए लगाई गई अन्य डाक्यूमेंट्स की शर्तों में भी सरलता करें।

दिग्विजय चौटाला ने आगे यह भी कहा कि भाजपा सरकार बुढ़ापा पेंशन में भी आय की शर्त लगाकर लाभार्थियों की संख्या घटा रही है और बुजुर्गों का अपमान कर रही है। दिग्विजय ने केन्द्रीय मंत्री मनोहर लाल द्वारा बुढ़ापा पेंशन बढ़ाने के बयान पर भी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पहले तो भाजपा सरकार जननायक चौधरी देवीलाल द्वारा लागू की गई इस योजना को समझें कि किस सोच के साथ चौ. देवीलाल ने इस योजना को लागू किया था। उन्होंने कहा कि बढ़ती महंगाई को देखते हुए आज सरकार को बुढ़ापा पेंशन 5100 रूपए करनी चाहिए और जिन बुजुर्गों की पेंशन काटी गई है, उसे तुरंत बहाल किया जाए।