मनीमाजरा, 26.09.25- : नवरात्रि के उपलक्ष्य में श्री संतोषी माता मंदिर, मनीमाजरा के प्रांगण में माँ भगवती चैरिटेबल डिस्पेंसरी की संचालक डॉ. अंशु बंसल व कर्ण बंसल द्वारा अटूट भंडारा-लंगर लगाया गया जिसमें सैकड़ों लोगों ने लगंर का प्रसाद ग्रहण किया। डॉ. अंशु बंसल साल में दोनों नवरात्रों के दौरान माता रानी का भंडारा लगाती हैं। इस अवसर पर समाजसेवी एवं संतोषी माता मंदिर के महंत रामेश्वर गिरी, वार्ड न. 2 पंचकूला के पार्षद सुरेश वर्मा, ऑल मनीमाजरा वेल्फेयर एसोसिएशन के प्रधान एसएस परवाना, उप प्रधान सुभाष धीमान, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजबीर सिंह भारतीय, मनीमाजरा मॉडर्न हाऊसिंग कॉम्प्लेक्स, आरडब्ल्यूए के सचिव शाम सिंह, समाजसेवी बुआ सिंह व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।