सोलन - दिनांक 19.09.2025

प्रारूप मतदाता सूचियों के अवलोकन के लिए विशेष ग्राम सभा बैठकें 26 सितम्बर तक

राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार प्रारूप मतदाता सूचियों में त्रुटियों की जांच के लिए विशेष ग्राम सभाएं आयोजित की जाएंगी। यह जानकारी उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा ने दी।
मनमोहन शर्मा ने कहा कि प्रारूप मतदाता सूचियों में त्रुटियों की जांच के लिए विशेष ग्राम सभा की बैठकों में मतदाता सूचियों का अवलोकन किया जाएगा। इसके माध्यम से मतदाता सूचियों की त्रुटियों को समय पर संशोधित किया जा सकेगा।
उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायतों में 20 सितम्बर से 26 सितम्बर, 2025 तक विशेष ग्राम सभा की बैठकें आयोजित की जाएंगी। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश पंचायती राज अधिनियम, 1994 की धारा 5 में दिए गए प्रावधान के अनुसार प्रारूप मतदाता सूचियों के अवलोकन के लिए विशेष ग्राम सभा की बैठकें निर्धारित की गई हैं।
उन्होंने कहा कि इस संबंध में सहायक आयुक्त (विकास) एवं खण्ड विकास अधिकारी धर्मपुर तथा खण्ड विकास अधिकारी सोलन, कण्डाघाट, पट्टा, नालागढ़ व कुनिहार को उचित आदेश जारी कर दिए गए हैं।