चंबा, अगस्त 30-विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने आज भटियात विधानसभा क्षेत्र के तहत आपदा प्रभावित गाँव रौणी, सुदली, चंबी, काकडार,भट्टी का दौरा कर वर्तमान स्थिति का स्थलीय निरीक्षण किया तथा 16 परिवारों को 2 लाख 30 हजार की फौरी राहत प्रदान की।
उन्होंने आपदा प्रभावित परिवारों से मुलाक़ात कर उनकी समस्याएं सुनीं और उन्हें हर संभव सहायता का आश्वासन दिया।
उन्होंने उपमंडलीय प्रशासन को राहत एवं पुनर्वास कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए।
कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आज चंबा जिला के प्रवास के दौरान अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके साथ लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने वर्तमान स्थिति का जायजा लिया है। राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी लगातार जमीनी स्तर पर स्थिति की निगरानी कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि सरकार आपदा प्रभावितों को हर संभव राहत पहुंचाने के लिए राज्य सरकार सभी आवश्यक कदम उठा रही है ।
इस अवसर पर सदस्य निदेशक मंडल राज्य वन निगम कृष्ण चंद चेला, पूर्व उपाध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी तरुण मल्होत्रा, एसडीएम डलहौजी अनिल भारद्वाज, चुवाड़ी पारस अग्रवाल, खंड विकास अधिकारी अनिल गुरड़ा सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।