राजकीय संस्कृत महाविद्यालय सुंदरनगर में आयोजित एचआईवी/एड्स जागरूकता कार्यक्रम

सुंदरनगर, 30 अगस्त 2025-राजकीय संस्कृत महाविद्यालय सुंदरनगर में रेड रिबन क्लब इकाई के तत्वावधान में एचआईवी/एड्स विषय पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में नागरिक अस्पताल सुंदरनगर की स्वास्थ्य सलाहकार मनीष प्रभा बतौर मुख्यातिथि उपस्थित रहीं।
कार्यक्रम की शुरुआत में विद्यार्थियों द्वारा एचआईवी/एड्स से संबंधित भ्रांतियों को दूर करने और समाज में जागरूकता फैलाने हेतु एक लघु नाटिका प्रस्तुत की गई। विद्यार्थियों के इस प्रयास की सराहना करते हुए मुख्यातिथि मनीष प्रभा ने कहा कि एचआईवी/एड्स आज भी वैश्विक स्तर पर एक गंभीर स्वास्थ्य चुनौती है। उन्होंने बताया कि समाज में फैली गलत धारणाएं और जानकारी की कमी इसके प्रसार को रोकने में सबसे बड़ी बाधा हैं। उन्होंने कहा कि यदि कोई व्यक्ति समय पर जांच और इलाज करवाता है तो एआरटी थेरेपी की मदद से वह लंबा और सामान्य जीवन जी सकता है। उन्होंने बताया कि असुरक्षित यौन संबंध, संक्रमित रक्त चढ़ाना, एक ही सिरिंज का बार-बार उपयोग करना तथा संक्रमित मां से शिशु तक यह संक्रमण फैल सकता है। इससे बचाव के लिए सुरक्षित जीवनशैली अपनाना, समय पर जांच करवाना और सतर्कता अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने रेड रिबन क्लब के सदस्यों से आह्वान किया कि वे युवाओं के बीच जागरूकता फैलाने में सक्रिय भूमिका निभाएं।
कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. खुशवंत सिंह ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि शिक्षा का उद्देश्य पुस्तकीय ज्ञान तक सीमित न रहकर समाज में सकारात्मक बदलाव लाना होना चाहिए।
इस अवसर पर महाविद्यालय के आचार्य वर्ग, कार्यालय कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे
=============================================
राष्ट्रीय खेल दिवस: वल्लभ कॉलेज ने जीती रस्साकशी प्रतियोगिता, रावमापा मंडी की स्नेहा 100 मीटर में अव्वल

मंडी, 30 अगस्त। राष्ट्रीय खेल दिवस के दूसरे दिन मंडी में महिला खिलाड़ियों के लिए रस्साकशी, 100 मीटर दौड़, पैदल चाल और म्यूजिकल चेयर जैसी प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ, जिसमें आईटीआई मंडी, बल्लभ कॉलेज, सरदार पटेल यूनिवर्सिटी, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला और डाइट मंडी की करीब 100 छात्राओं ने दमखम दिखाया।

परशुराम अवार्डी डॉ. संजय यादव मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने खिलाड़ियों को खेलों से जुड़े रहने और फिटनेस के लिए नियमित रूप से मैदान में उतरने का संदेश दिया।

रस्साकशी में वल्लभ कॉलेज ने बाजी मारी, जबकि डाईट मंडी दूसरे स्थान पर रही। पैदल चाल में एसपीयू की चंद्रा पहले, आईटीआई की वंदना दूसरे और रावमापा मंडी की कृति तीसरे स्थान पर रही। 100 मीटर दौड़ में रावमापा मंडी की स्नेहा ने पहला और कृति ने दूसरा तथा आईटीआई की वंदना तीसरा स्थान प्राप्त किया । म्यूजिकल चेयर में डाइट की टविंकल अव्वल रहीं, आईटीआई मंडी की प्रीति जम्बाल ने दूसरा और डाइट की तमन्ना ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

कार्यक्रम में कोच सतिन्द्र शर्मा, लोकेश शर्मा, कमलेश ठाकुर, चिराग और नेक राम पूर्ण सहित खेल प्रेमी मौजूद रहे।
===================================
"मिलकर अलख जगाना है, नशे को दूर भगाना है” नारों से गूंजा आईटीआई सुंदरनगर परिसर
मैराथन में पारस शर्मा ने हासिल किया प्रथम स्थान
सुंदरनगर, 30 अगस्त 2025-राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सुंदरनगर में नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत विभिन्न जागरूकता गतिविधियों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने वॉकाथॉन, मैराथॉन एवं एंटी-ड्रग्स ह्यूमन चेन जैसी गतिविधियों में बढ़-चढ़कर भाग लिया।
वॉकाथॉन के दौरान प्रशिक्षुओं ने नगर के विभिन्न मार्गों पर पैदल मार्च निकालकर लोगों को नशे से दूर रहने और स्वस्थ जीवन अपनाने का संदेश दिया। हाथों में बैनर और स्लोगन लिए प्रशिक्षुओं ने नशा मुक्ति के नारों से वातावरण को गुंजायमान किया। मैराथॉन में युवाओं ने पूरे उत्साह और जोश के साथ भाग लेकर यह संदेश दिया कि नशा रहित जीवन ही स्वस्थ और सशक्त जीवन का आधार है। मैराथन प्रतियोगिता में फिटर द्वितीय वर्ष के पारस शर्मा ने पहला, इलेक्ट्रॉनिक्स द्वितीय वर्ष के रमन ने दूसरा और एमएमवी द्वितीय वर्ष के अविनाश ने तीसरा स्थान हासिल किया। वहीं, संस्थान परिसर में आयोजित एंटी-ड्रग्स ह्यूमन चेन में प्रशिक्षुओं, अनुदेशकों एवं स्टाफ ने मिलकर मानव श्रृंखला बनाकर एकजुटता का परिचय दिया। मैराथन में पारस शर्मा फिटर द्वितीय वर्ष ने पहला, रमन इलेक्ट्रॉनिक्स द्वितीय वर्ष ने दूसरा और अविनाश एमएमवी द्वितीय वर्ष ने तीसरा स्थान हासिल किया।
इस अवसर पर संस्थान के अनुदेशक वीरेंद्र गर्ग, सतीश कुमार, रविंद्र नायक, सतपाल एवं प्रेम सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहे। सभी ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया और नशा मुक्त समाज के निर्माण का संकल्प दोहराया।