राष्ट्रीय नमूना सर्वेक्षण कार्य में जिलावासी एन्यूमरेटर को सहयोग प्रदान करेंः उपायुक्त
आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के कर्मी घर-घर जाकर करेंगे जानकारी एकत्रित
एकत्रित आंकड़े विभिन्न नीतियों के निर्माण एवं सफल क्रियान्वयन को प्रदान करेंगे दिशा-निर्देश
बिलासपुर, 30 अगस्तः उपायुक्त बिलासपुर राहुल कुमार ने कहा कि आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग, वित्त मंत्रालय, हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा भारत सरकार के सांख्यिकी एवं कार्यक्रम क्रियान्वयन मंत्रालय, नई दिल्ली के सहयोग से राज्य में विभिन्न सामाजिक-आर्थिक संकेतकों पर राष्ट्रीय नमूना सर्वेक्षण का फील्ड कार्य किया जा रहा है। सर्वेक्षण के माध्यम से एकत्रित आंकड़े विभिन्न नीतियों के निर्माण एवं उनके सफल क्रियान्वयन हेतु दिशा-निर्देश प्रदान करेंगे।
उन्होंने कहा कि जिला बिलासपुर में यह फील्ड सर्वेक्षण कार्य आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग द्वारा संचालित किया जाएगा। इस सर्वेक्षण के अंतर्गत विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी (एन्यूमरेटर) घर-घर जाकर निर्धारित प्रारूप के अनुसार ऑनलाइन टैब एप्लिकेशन की सहायता से जानकारी एकत्र करेंगे। ऐसे में सभी नागरिकों से आह्वान है कि वह सर्वेक्षण कर्मचारियों के साथ पूर्ण सहयोग करें तथा उन्हें सही एवं वास्तविक समय जानकारी उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करें।
उपायुक्त ने कहा कि इस सर्वेक्षण से प्राप्त जानकारी राज्य एवं जिला स्तर पर लोगों की सामाजिक-आर्थिक स्थिति का आकलन करने में सहायक सिद्ध होगी। साथ ही यह जानकारी सरकार को विकास योजनाएं बनाने और लोगों के जीवन स्तर को सुधारने में भी महत्वपूर्ण योगदान देगी। इस दौरान नागरिकों द्वारा उपलब्ध कराई गई सभी जानकारी गोपनीय रखी जाएगी।
उन्होंने जिला बिलासपुर के सभी नागरिकों एवं सरकारी अधिकारियों व कर्मचारियों से अपील की है कि वह सरकारी नियुक्त फील्ड स्टाफ (एन्यूमरेटर एवं पर्यवेक्षक) को पूर्ण सहयोग एवं सही जानकारी उपलब्ध करवाना सुनिश्चित बनाएं ताकि जिला में फील्ड सर्वेक्षण का यह कार्य सफलतापूर्वक और उच्च गुणवत्ता के साथ संपन्न हो सके।
===================================================
‘व्यासपुर’ ब्रांड देगा बिलासपुर के स्वयं सहायता समूहों को नई पहचान
बिलासपुर, 30 अगस्त-जिला बिलासपुर के अतिरिक्त उपायुक्त ओमकांत ठाकुर ने आज स्वयं सहायता समूहों (SHGs) की उत्पादन इकाइयों का दौरा किया और महिलाओं द्वारा तैयार किए जा रहे विभिन्न उत्पादों की गुणवत्ता, पैकेजिंग और विपणन प्रक्रिया का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान ओमकांत ठाकुर ने समूहों की मेहनत और समर्पण की सराहना करते हुए कहा कि स्वयं सहायता समूह ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भरता की दिशा में सशक्त बना रहे हैं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इन उत्पादों को बाज़ार से जोड़ने और उनकी ब्रांडिंग के लिए ठोस कदम उठाए जाएँ।
गौरतलब है कि दीपावली से पूर्व ‘व्यासपुर (Vyaspure)’ ब्रांड के अंतर्गत विशेष दीपावली गिफ्ट हैंपर लॉन्च किए जाएंगे। इस ब्रांड से बिलासपुर की महिलाओं को रोजगार और स्वावलंबन की नई राह खुलेगी।
इसके साथ ही अतिरिक्त उपायुक्त ने प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY-G) के अंतर्गत बने मकानों का भी निरीक्षण किया। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी, खंड विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत प्रधान तथा ग्राम सचिव उपस्थित रहे।
===================================================
5 सितम्बर तक ई-श्रम पोर्टल पर असंगठित श्रमिक करवा सकते है पंजीकरण
बिलासपुर, 30 अगस्तः भारत सरकार के श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के निर्देशानुसार जिला बिलासपुर में 5 सितम्बर तक असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों सहित प्लेटफार्म व गिग वर्करों का पंजीकरण करवाने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
यह जानकारी जिला श्रम अधिकारी अश्विनी कुमार ने देते हुए बताया कि इस अभियान के अंतर्गत डिलीवरी बॉय, ऑनलाइन सर्विस, राइड शेयरिंग, लॉजिस्टिक, ई-मार्केट, प्रोफेशनल सर्विस, हेल्थकेयर, टेबल सर्विस, हॉस्पिटैलिटी, कंटेंट और मीडिया सर्विस से जुड़े श्रमिकों को ई-श्रम पोर्टल पर पंजीकृत किया जा रहा है।
जिला श्रम अधिकारी ने बताया कि सरकार ने हाल ही में बजट में यह घोषणा की है कि आयुष्मान भारत योजना का लाभ अब गिग वर्कर्स को भी मिलेगा, जिसके लिए सक्रिय ई-श्रम कार्ड होना अनिवार्य है। उन्होंने सभी असंगठित व प्लेटफार्म श्रमिकों से अपील की है कि वह इस विशेष अभियान के दौरान पंजीकरण कर सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का लाभ उठाएं।