HAMIRPUR,30.08.25-स्वास्थ्य विभाग द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी हमीरपुर डॉ प्रवीण चौधरी के मार्गदर्शन में दिनाक 30 /08 /25 को सी ऍम ओ ऑफिस के कांफ्रेंस हॉल
हमीरपुर में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

इस प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशालाओं में गर्ल स्कूल
हमीरपुर, कांगू, सुजानपुर, भोटा, बोहनी, अमरोह, बड़ा , अलमेहड, जलारी,
लंबलू द्वारा भाग लिया गया l इस मौके पर एच. . आई. वी. एड्स पर
प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता करवाई गई l इसका संचालन डा. दीपिका, बी. सी.
सी. कॉर्डिनेटर सलोचना, आई. सी. टी. सी. परामर्शदाता रितु व आई. सी. टी.
सी. परामर्श दाता सरोज द्वारा किया गया l इस प्रतियोगिता में राजकीय
वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला अमरोह की टीम को प्रथम, राजकीय वरिष्ठ
माध्यमिक पाठशाला लम्बलू को द्वितीय, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला
भोटा को तृतीय तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बोहनी को चतुर्थ
स्थान पर आंका गया l इन विजेता टीमों के लिए क्रमशः 3000, 2000, 1300 व
700 के पुरस्कार की घोषणा की गई l

इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी हमीरपुर डॉ प्रवीण चौधरी और ज़िला
एड्स कार्यक्रम अधिकारी डा. सुनील वर्मा ने बच्चों को संबोधित करते हुए
एच. आई. वी. एड्स पर विस्तृत जानकारी प्रदान की l उन्होंने बच्चों को नशे
से दूर रहने का आवाहन करते हुए कहा की वे अपने जीवन में परिश्रम व् मेहनत
करते हुए लगातार आगे बढ़ें और अपना व अपने क्षेत्र का नाम रोशन करें l इस
अवसर पर पाठशालाओं के नोडल अध्यापक सुशील, राजेश कुमार, सुरेश कुमार,
अंजना, अंजलि, प्रियंका, वंदना चौहान, मनोरमा, रजनी देवी, अंजू बाला,
संतोष कुमार भी उपस्थित रहे l