चण्डीगढ़, 29.08.25- : प्राचीन शिव मन्दिर खेमपूरी शिवालय सेक्टर 24 ए द्वारा पंच दिवसीय गणेश महोत्सव पूजा कार्यक्रम 31 अगस्त तक मंदिर परिसर मे चलेगा। इस कार्यक्रम के शुभ अवसर पर श्री गणेश उत्सव विधि विधान से प्रातः 9:30 बजे श्री गणेश स्थापना क़र पूजा आरती हुई और सायं प्रसिद्ध भजन गायक भजन सम्राट ओमेंद्र उपाध्याय द्वारा श्री गणेश जी का गुणगान अपनी पूरी मंडली के साथ किया। बाद में 108 दीपों से विशाल गणेश जी की आरती की गई व देसी घी के लड्डू का भोग लगाया गया।
इस अवसर पर सभा के प्रधान आदर्श शर्मा, महामंत्री रतनलाल गुप्ता, प्रबन्धक एडवोकेट संजीव भारती, विवेक शर्मा, दिनेश मेहता, डॉ वेणुद्धार पात्रा, रमेश बंसल सहित सभा की सदस्य मंदिर के पुजारी पंडित दिनेश शास्त्री, पंडित चंद्रभूषण शास्त्री, पंडित राम गोपाल शास्त्री व राम मेहर उपस्थित रहे।