अंबाला, 26.08.25- । भारत की प्राचीन परंपरा में महिलाओं की भूमिका हमेशा से सशक्त रही है। ऋग्वेद में अनेक सूक्त न केवल ऋषियों बल्कि ऋषिकाओं द्वारा भी लिखे गए हैं, जो इस बात का प्रमाण है कि महिलाओं ने समाज के नेतृत्व और ज्ञान-विज्ञान की धारा में बराबर की भागीदारी निभाई है। यह विचार हरियाणा ग्रामीण विकास संस्थान नीलोखेड़ी के निदेशक डॉ. वीरेंद्र सिंह चौहान ने शहजादपुर ब्लॉक की महिला सरपंचों को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। वे सशक्त पंचायत नेत्री अभियान के तहत महिला निर्वाचित प्रतिनिधियों के लिए आयोजित तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। इस प्रशिक्षण का उद्देश्य महिलाओं को पंचायत स्तर पर नेतृत्व की भूमिका निभाने के लिए सशक्त बनाना और उन्हें समाज में सकारात्मक बदलाव का वाहक तैयार करना है।
डॉ. चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए अनेक पहल की हैं और आज पंचायत स्तर पर महिला प्रतिनिधि बदलाव का नेतृत्व कर रही हैं। उन्होंने महिला जनप्रतिनिधियों से आह्वान किया कि वे अपने गांवों में विकास कार्यों में पारदर्शिता लाएं तथा शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता और महिला सशक्तिकरण पर विशेष ध्यान दें।
उन्होंने कहा कि महिला जनप्रतिनिधि अपनी पंचायत में निर्णय लेने की प्रक्रिया में सक्रिय भूमिका निभाएं और ग्रामीण समस्याओं के समाधान में पहल करें। वे किसी भी चुनौती का सामना करने में सक्षम हैं और उनका आत्मविश्वास ही पंचायत व समाज में सकारात्मक बदलाव ला सकता है। साथ ही उन्होंने यह भी जोड़ा कि पंचायत को महिला अनुकूल बनाने से न केवल महिलाओं का उत्थान होगा, बल्कि पूरे समाज को नई दिशा और प्रगति मिलेगी।
चेयरपर्सन सुखवंत कुमारी व बीडीओ शबनम रहलान ने भी महिला प्रतिनिधियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि महिलाएं यदि ठान लें तो पंचायत स्तर पर हर क्षेत्र में सकारात्मक बदलाव संभव है।
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में शहजादपुर ब्लॉक की 33 ग्राम पंचायतों की महिला सरपंचों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। इनमें मीनू देवी, आशा रानी, शीतल रानी, नवनीत कौर, जसविंदर कौर, रजनी देवी, रीना रानी, मीणा कुमारी, सुमन रानी, प्रीत कौर, कविता रानी, रजनी देवी, राजविंदर कौर, वंदना शर्मा, पूनम देवी, पिंकी, परविंदर सैनी,मनदीप कौर, नेहा शर्मा, रजनी बाला, सीमा रानी, बबीता रानी, नीतू, प्रोमिला देवी, सुनीता रानी, ममता रानी, परमजीत कौर, स्वीटी, जसविंदर कौर समेत सभी महिला प्रतिनिधि शामिल थीं।
इस अवसर पर डॉ. नीलम छिकारा राज्य योजना एवं प्रबंधन विकास विशेषज्ञ एवं नोडल अधिकारी, महिला हितैषी पंचायतें, राज्य पंचायत रिसोर्स केंद्र, नीलोखेड़ी, दी. ऐन. टी. बोर्ड मेंबर अशोक कुमार, विक्रम राणा उपाध्यक्ष, सुनील सरपंच छपरा, सतीश पाल विशेष मंत्री सदस्य अंबाला एवं अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।