अग्रोहा धाम में माता लक्ष्मी जी व महाराजा अग्रसेन जी का शक्ति पीठ के साथ देश की जनता की आस्था जुड़ी हुई है- बजरंग गर्ग

अग्रोहा महाराजा अग्रसेन जी की धर्मनगरी व भाईचारे का प्रतीक है- बजरंग गर्ग

महाराजा अग्रसेन जी की नगरी में अकाल पड़ने पर अग्रसेन जी ने जनता के लिए सारे अन्न व धन के भंडार खाली कर दिए थे- बजरंग गर्ग

हिसार, 26.08.25- - वैश्य समाज के प्रतिनिधियों की मीटिंग अग्रोहा धाम अग्रोहा विकास ट्रस्ट के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बजरंग गर्ग की अध्यक्षता में हुई। इस मीटिंग में अग्रोहा के विकास व वार्षिक मेले की तैयारी पर विचार किया गया। अग्रोहा धाम के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने मंदिर में पूजा के उपरांत उपस्थित नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा कि अग्रोहा धाम में माता लक्ष्मी जी व महाराजा अग्रसेन जी का शक्ति पीठ के साथ देश की जनता की आस्था जुड़ी हुई है। अग्रोहा महाराजा अग्रसेन जी की धर्मनगरी व भाईचारे का प्रतीक है। महाराजा अग्रसेन जी की नगरी में अकाल पड़ने पर अग्रसेन जी ने जनता के लिए सारे अन्न व धन के भंडार खाली कर दिए थे। उस समय जनता की रक्षा के लिए महाराजा अग्रसेन जी ने विशाल यंग किया था। उस यंग से प्रसन्न होकर माता लक्ष्मी जी ने खुश होकर महाराजा अग्रसेन जी को आशीर्वाद दिया था कि हमेशा मेरा आपके कुल में वास रहेगा। बजरंग गर्ग ने कहा कि अग्रोहा धाम देश की जनता व वैश्य समाज के लिए आस्था का केंद्र बना हुआ है। जो भी व्यक्ति अग्रोहा धाम में पूजा पाठ करने आते हैं उसके परिवार पर विशेष कृपा माता लक्ष्मी जी की बनी रहती है। यही कारण है कि महाराजा अग्रसेन जी के आदर्शों पर चलकर वैश्य समाज लगातार सामाजिक व धार्मिक कार्यों में लगा हुआ है। अग्रवाल समाज में भामाशाह जैसे दानवीर पैदा हुए जिन्होंने जनता के हित में धर्म की रक्षा के लिए सब कुछ दान कर दिया। हम सबका धर्म बनता है कि हम मिलजुल कर एकजुट होकर जनता की सेवा में अपनी अहम भूमिका निभाई ताकि हर व्यक्ति देश की तरक्की में आगे आकर कार्य करता रहे जबकि देश को आगे बढ़ाने के लिए और खुशहाली के लिए हम सबको एकजुट होकर काम करना चाहिए। बजरंग गर्ग ने कहा कि 7 अक्टूबर को अग्रोहा धाम में विशाल वार्षिक मेला लगेगा और 28 अक्टूबर से 5 नवंबर व 7 नवंबर से 15 नवंबर तक दो कथाएं जिसमें भागवत कथा व श्री राम कथा का भव्य अयोजन होगा।इस अवसर पर अग्रोहा धाम वैश्य समाज के जिला प्रधान एनके गोयल, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष पवन गर्ग, निर्माण समिति के राष्ट्रीय संयोजक ऋषि राज गर्ग, राष्ट्रीय युवा संयोजक अनंत अग्रवाल, अग्रोहा ब्लॉक के युवा प्रधान रवि सिंगला, सीए आशीष सिंगला, महेश अग्रवाल मथुरा, लखन बंसल दिल्ली, अग्रवाल सभा प्रधान ब्रह्मानंद गोयल भट्टू, सौरभ कुमार अग्रवाल राजस्थान, सुरेश गुप्ता पंजाब, निरंजन गोयल आदि प्रतिनिधि ने अपने विचार रखें।