*टीबी उन्मूलन की राह पर तेजी से अग्रसर ऊना जिला
*इस साल 200 पंचायतों को क्षय रोग मुक्त बनाने का लक्ष्य
ऊना, 22 अगस्त. ऊना जिला टीबी उन्मूलन की राह पर तेज़ी से आगे बढ़ रहा है। 'टीबी मुक्त ऊना' का लक्ष्य तय करते हुए इस वर्ष 200 पंचायतों को क्षय रोग मुक्त घोषित करने की दिशा में स्वास्थ्य विभाग ने ठोस पहल शुरू की है। इस उद्देश्य को साकार करने के लिए जिला क्षय रोग विभाग ने आधुनिक तकनीक, सशक्त योजनाओं और सामुदायिक भागीदारी को आधार बनाकर प्रयासों को गति दी है।
*जांच में नई गति
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजीव वर्मा बताते हैं कि वर्ष 2015 में जिले में प्रति लाख जनसंख्या पर केवल 655 लोगों की ही जांच हो पाती थी, जबकि 2025 तक इस संख्या को बढ़ाकर 5000 प्रति लाख करने का लक्ष्य रखा गया है। वर्तमान में ज़िला ऊना के पांच अस्पतालों में अत्याधुनिक तकनीक की मदद से क्षय रोग की जांच की जा रही है।
वे बताते हैं कि वर्ष 2024 में 29,176 संभावित रोगियों की जांच की गई, जिनमें 802 रोगी क्षय रोग से पीड़ित पाए गए। वहीं 31 जुलाई 2025 तक 15,271 संभावित रोगियों की जांच की जा चुकी है, जिनमें से 540 रोगियों की पुष्टि हुई है। रोगियों की शीघ्र पहचान कर समयबद्ध उपचार और पोषण सहायता सुनिश्चित करने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।
अब तक ज़िले की 105 पंचायतों को क्षय रोग मुक्त घोषित किया जा चुका है। इन पंचायतों को जिला स्तर पर महात्मा गांधी की कांस्य और चांदी की प्रतिमाओं से सम्मानित किया गया है। आने वाले समय में इस संख्या को बढ़ाकर 200 पंचायतों तक ले जाने का लक्ष्य है।
*100 दिनों का विशेष अभियान
जिला क्षय रोग नियंत्रण अधिकारी डॉ विशाल ठाकुर बट्टे हैं कि जिले में इन दिनों 100 दिनों का विशेष क्षय रोग मुक्त अभियान भी चल रहा है। इस अभियान के तहत अब तक 51,665 एक्सरे किए जा चुके हैं और एक लाख से अधिक एक्सरे का लक्ष्य निर्धारित है। इसी अवधि में 81 नए क्षय रोगियों का पंजीकरण भी किया गया है।
डॉ. विशाल ने बताया कि सभी रोगियों को निक्षय पोषण योजना के अंतर्गत प्रतिमाह 1000 रुपये दिए जाते हैं, जबकि गंभीर श्रेणी के रोगियों को मुख्यमंत्री क्षय रोग निवारण योजना के तहत अतिरिक्त 1500 रुपये की सहायता भी प्रदान की जाती है।
*सामुदायिक भागीदारी है सफलता की कुंजी
इस अभियान को सफल बनाने में प्रशासन भी सक्रिय भूमिका निभा रहा है। उपायुक्त जतिन लाल का कहना है कि सामुदायिक भागीदारी और जन-जागरूकता ही इस मुहिम की सफलता की असली कुंजी है। स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग और विभिन्न सामाजिक संगठनों को भी इस अभियान से जोड़ा गया है, ताकि सामूहिक प्रयासों से लक्ष्य हासिल किया जा सके।
=======================================
*मंडी आपदा पीड़ितों की मदद को आगे आईं ऊना की महिलाएं, प्रदान की 3.01 लाख की सहायता राशि*
ऊना, 22 अगस्त. ऊना ज़िले की महिलाओं ने सामाजिक सरोकार की मिसाल पेश करते हुए मंडी ज़िले की हालिया आपदा में प्रभावित परिवारों की सहायता के लिए 3 लाख 1 हज़ार रुपये की सहयोग राशि प्रदान की है।
ज़िले के पांचों विकास खंडों के क्लस्टर स्तरीय संगठनों तथा विकास खंड कार्यालयों से जुड़े स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं ने अपने स्तर पर अंशदान कर यह धनराशि एकत्र की है। उनकी ओर से शुक्रवार को परियोजना निदेशक, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के.एल. वर्मा, जिला पंचायत अधिकारी श्रवण कुमार और सी पी ओ संजय सांख्यान ने उपायुक्त कार्यालय ऊना में जाकर उपायुक्त जतिन लाल को उक्त राशि का चेक भेंट किया।
उपायुक्त ऊना जतिन लाल ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह सहयोग न केवल प्रभावित परिवारों के लिए सहारा बनेगा, बल्कि पूरे समाज के लिए प्रेरणा भी है। उन्होंने कहा कि यह प्रेरणादायक है कि स्वयं सहायता समूह और क्लस्टर स्तरीय संगठन आर्थिक सशक्तिकरण के साथ-साथ सामाजिक उत्तरदायित्व निभाने में भी अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने बताया कि प्राप्त राशि को आगे उपायुक्त मंडी को भेजा जाएगा ताकि इसे आपदा प्रभावित परिवारों तक पहुंचाया जा सके।
उल्लेखनीय है कि अंशदान देने वाले क्लस्टर स्तरीय संगठनों में बंगाणा से हिम आंचल महिला व जमासनी माता, कुटलैहड़ एनआरएलएम, गगरेट से प्रयास और नई उड़ान, हरोली से एकता और यूनाइटेड, ऊना से अंबिका और राधा तथा अंब से संजीवनी क्लस्टर स्तरीय संगठन शामिल हैं। वहीं, विकास खंड कार्यालय अंब, ऊना और बंगाणा से जुड़े महिला स्वयं सहायता समूहों ने भी अंशदान
=============================
आईटीआई पंडोगा में विभिन्न व्यावसायिक सीटों पर प्रवेश 30 अगस्त तक
ऊना, 22 अगस्त। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) पंडोगा में शैक्षणिक सत्र 2025-26/27 के लिए कुछ व्यवसायों में सीमित सीटें उपलब्ध हैं। संस्थान के प्रधानाचार्य बी.एस. ढिल्लों ने जानकारी दी है कि इच्छुक अभ्यर्थी ड्राफ्ट्समैन मैकेनिकल, इनफार्मेशन एंड कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी सिस्टम मेंटेनेंस तथा फैशन डिजाइन एंड टेक्नोलॉजी ट्रेड्स में प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि प्रवेश प्रक्रिया 30 अगस्त तक जारी रहेगी। आवेदन करते समय अभ्यर्थियों को अपने शैक्षणिक प्रमाण पत्र, शुल्क तथा अन्य आवश्यक दस्तावेज साथ लाना अनिवार्य होगा। इच्छुक उम्मीदवार किसी भी कार्यदिवस में संस्थान में संपर्क कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए 94595-71561, 82195-88540, 98052-42536 व 94598-92168 पर सम्पर्क कर सकते हैं।