हिसार, 13.08.25-- बाबा प्रयाग गिरी शिवालय मंदिर ट्रस्ट व पीजीएसडी शिक्षण संस्थान द्वारा जन्माष्टमी के उपलक्ष में भव्य शोभा यात्रा संस्था के प्रधान बजरंग गर्ग के नेतृत्व में निकाली गई। जिसमें गणेश जी, भगवान श्री राम चन्द्र जी, बाबा हनुमान जी, श्री राधा कृष्ण जी, श्री माता लक्ष्मी विष्णु भगवान जी, के साथ-साथ खाटू श्याम जी की भव्य झांकियां बैंड-बाजे, ढोल-नगाड़ों व भजनों की टोलियों के साथ निकाली गई। शोभा यात्रा का शहरी में जगह-जगह जोरदार स्वागत किया और जलपान की व्यवस्था भक्तों द्वारा की गई। प्रयाग गिरी शिवालय मंदिर ट्रस्ट व पीजीएसडी शिक्षण संस्थान के प्रधान बजरंग गर्ग ने उपस्थित जनप्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि जन्माष्टमी उत्सव पर शिवालय मन्दिर को भव्य रूप से सजाया गया है। आज जन्माष्टमी के उपलक्ष में अनेकों झांकियां की विशाल शोभा यात्रा पड़ाव बाजार, आर्य बाजार, राजगुरु मार्केट, मैन बाजार, नागोरी गेट, मोती बाजार, गांधी चौक, पुरानी तहसील, देहली गेट से स्कूल के प्रागण में पहुंची। श्री गर्ग ने कहा कि 16 अगस्त को जन्माष्टमी पर मन्दिर के प्रागण में विभिन्न प्रकार की सभी देवी-देवताओं की झांकियां बनाई गई है। भगवान श्री कृष्ण जी कलयुग के अवतार है जिनके अनेकों रूप है। भगवान श्री कृष्ण जी ने कंस का अन्त करके बुराई का अन्त किया था। हमेशा धर्म व अधर्म की लड़ाई में सत्य की जीत होती है।
बजरंग गर्ग ने कहा कि भगवान श्री कृष्ण जी की जन्माष्टमी भारत देश में माने जाने वाला महत्वपूर्ण हिन्दूओं का त्योहार है। जो भगवान श्री कृष्ण जी के जन्म का प्रतीक है। भगवान श्री कृष्ण जी भगवान विष्णु जी के अवतार माने जाते है। 16 अगस्त को जन्माष्टमी के दिन रात को 12:00 बजे श्री कृष्ण जी का जन्म उत्सव गाजे-बाजे के साथ मनाया जाएगा। इस अवसर पर नारायण दास बंसल, कैलाश चौधरी, प्रबंधक ओम प्रकाश असीजा, सचिव सुरेंद्र सिंगला, मुख्य अध्यापक सितेंद्र गोयल, संयोजक जगत नारायण, सत्यपाल बागड़ी, रमेश पटवारी, गुलशन महाजन, जगदीश प्रधान, कटला रामलीला के पूर्व प्रधान सज्जन गुप्ता, कटला रामलीला के एडमिनिस्ट्रेटर व वैश्य समाज के जिला प्रधान एन के गोयल, भजन सम्राट डाक्टर मोहन तनेजा, प्राचीन प्रचार फेरी प्रधान सुरेन्द्र कुमार बांगा, ॠषि राज बुडाकिया, श्याम मण्डल के प्रधान सुरेन्द्र बागड़ी, राजगुरु मार्केट एसोसिएशन के प्रधान रवि मेहता, राजगुरु मार्केट आर्गनाइजेशन के प्रधान अक्षय मलिक, श्याम मण्डल संयोजक सुमित कुमार, अतुल बागड़ी, नरेन्द्र गुप्ता, महेन्द्र जडासा, राजेश शर्मा, अजय कंसल, राजेन्द्र बंसल, चन्द्रभान सोनी, निरजन गोयल, प्रवीण सोनी, श्याम भूटानी, अरूण जैन, रोहित दलाल, भारत सोनी, साहिल राखा, इन्द्र नागपाल आदि प्रतिनिधि भारी संख्या में मौजूद थे।