हरियाणा में नायब नहीं, गायब सरकार है – दुष्यंत चौटाला

खाद पर पाबंदियां लगाकर किसानों को तंग कर रही भाजपा सरकार – पूर्व डिप्टी सीएम

पहलगाम हमले और ऑपरेशन सिंदूर पर सरकार ने स्पष्ट जवाब नहीं दिया - दुष्यंत चौटाला

चंडीगढ़, 31 जुलाई। हरियाणा के पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने भाजपा सरकार पर बड़ा कटाक्ष करते हुए कहा है कि आज प्रदेश में “गायब सरकार” है और राज्य के हालात बेहद खराब है। उन्होंने कहा कि बदहाल कानून व्यवस्था को देखकर तो ऐसा लगता है कि पुलिस गायब है और गुंडे नायब है। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि आम लोगों की सुरक्षा की सरकार को कोई चिंता नहीं है, क्योंकि सभी 22 जिलों में रोजाना बदमाश बेखौफ होकर बड़ी-बड़ी वारदातों को अंजाम दे रहे है और पुलिस कुछ नहीं कर रही है। वीरवार को पूर्व डिप्टी सीएम जींद दौरे के दौरान पत्रकारों से रूबरू थे।

दुष्यंत चौटाला ने यह भी कहा कि आज किसान को प्रताड़ित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि खाद विक्रेताओं को नोटिस भेजकर ये पूछा जा रहा है कि दूसरे गांव के ठेके पर जमीन लेने वाले किसानों को खाद क्यूं बेची गई ? पूर्व उपमुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा सरकार की खराब व्यवस्था के कारण किसानों को पहले से ही खाद की कमी की समस्या का सामना करना पड़ रहा है और अब ऐसी नई-नई पाबंदियां लगाकर व्यापारियों के माध्यम से किसानों को तंग किया जा रहा है, जो कि भाजपा सरकार की किसान विरोधी नीतियों को दर्शाता है। वहीं दुष्यंत चौटाला ने कांग्रेस पर भी कटाक्ष करते हुए कहा कि आज कांग्रेस की स्थिति बेहद दयनीय है। उन्होंने कहा कि अब तक तो कांग्रेस विधानसभा में विपक्ष का नेता नहीं चुन पाई है और जिस हिसाब से कांग्रेस चल रही है, उस अनुसार चार साल तक भी वह विपक्ष का नेतानहींबनापाएगी।

ऑपरेशन सिंदूर पर दुष्यंत चौटाला ने कहा कि ऑपरेशन सिन्दूर और पहलगाम आतंकी हमले पर संसद में बहुत अच्छी बहस हुई है और तथ्य भी रखे गए है, लेकिन सरकार पूरी बात बता नहीं पाई। उन्होंने कहा कि अमेरिका ने युद्ध विराम की घोषणा क्यों की और पहलगाम में सुरक्षा में कैसे चूक हुई... इसपर सरकार ने स्पष्ट जवाब नहीं दिया। उन्होंने यह भी कहा कि कश्मीर और जम्मू में आतंकवादबढ़ाहै।