शिमला: 31.07.25-हिमाचल प्रदेश विधान सभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानियां ने कहा‍ कि हिमाचल प्रदेश विधान सभा का नवम एवं मॉनसून सत्र 18 अगस्त से 02 सितम्बर, 2025 तक शिमला विधान सभा में आयोजित किया जाएगा। इस सत्र मे कुल 12 बैठकें आयोजित की जाएँगी। पठानियां ने कहा कि राज्यपाल महोदय की संस्तुती के उपरान्त विधान सभा सचिवालय द्वारा आज इसकी अधिसूचना जारी कर दी गई है।

उन्होने कहा कि अधिसूचना जारी होने के साथ ही माननीय सदस्य अब अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्रों से सम्बन्घित प्रश्न एवं अन्य सूचनाएँ ऑन लाईन तथा ऑफ लाईन माध्यम से विधान सभा सचिवालय को भेज सकते हैं। पठानियां ने कहा कि 18 अगस्त को सत्र का शुभारम्भ अपराह्न 2:00 बजे होगा तथा प्रथम दिन शोकोदगार होंगे । इस मॉनसून सत्र मे कुल 12 बैठकें होंगी जिसमें 21 अगस्त व 28 अगस्त गैर सरकारी सदस्य कार्य दिवस के लिए निर्धारित किए गए हैं।

(बेग राम)

संयुक्त सचिव,

हि0 प्र0 विधान सभा।

प्रतिलिपि:

1 शिमला स्थित समाचार पत्रों के समस्त संवाददाता।

2 संवादाता आकाशवाणी / दूरदर्शन केन्द्र शिमला ।