गोहर में जायका परियोजना के तहत प्रगतिशील किसानों को किया सम्मानित
प्राकृतिक खेती को अपनाकर किसान करें आय में वृद्धि : डॉ. सुनील चौहान

मंडी, 31 जुलाई। जापान अंतर्राष्ट्रीय सहयोग एजेंसी (जायका) के सहयोग से मंडी जिला के उपमंडल गोहर में किसानों की आर्थिकी को सशक्त बनाने के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं और गतिविधियों का बुधवार को जायजा लिया गया। इस दौरान परियोजना निदेशक डॉ. सुनील चौहान ने ब्लॉक परियोजना प्रबंधन इकाई की ओर से संचालित कार्यक्रमों का निरीक्षण किया और उन्नत खेती करने वाले प्रगतिशील किसानों को सम्मानित किया।

डॉ. चौहान ने किसानों को संबोधित करते हुए प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आधुनिक तकनीकों और पारंपरिक ज्ञान के समन्वय से किसान न केवल अपनी पैदावार बढ़ा सकते हैं, बल्कि रसायन मुक्त उत्पादन से बेहतर बाजार भी प्राप्त कर सकते हैं।

उन्होंने किसानों को सामूहिक रूप से कार्य करने की प्रेरणा दी, ताकि लागत को कम कर अधिक लाभ अर्जित किया जा सके। इसके अतिरिक्त किसानों को ड्रिप सिंचाई, मल्चिंग शीट, सैसर तकनीक जैसी वैज्ञानिक विधियों की जानकारी भी दी गई।

निरीक्षण के दौरान डॉ. चौहान ने प्रगतिशील किसानों के खेतों में जाकर हाई-टेक विधियों से हो रही शिमला मिर्च और अन्य फसलों की खेती को देखा। किसानों ने बताया कि ब्लॉक परियोजना प्रबंधक डॉ. नरेंद्र कुमार के मार्गदर्शन में पॉलीहाउस और खुले क्षेत्र में शिमला मिर्च की खेती की जा रही है, जिसमें मिट्टी की नमी जांचने के लिए सेंसर तकनीक का उपयोग किया जा रहा है। इससे फसल की गुणवत्ता और उत्पादन में उल्लेखनीय सुधार हुआ है।

कार्यक्रम में लगभग 150 किसान उपस्थित रहे। इस अवसर पर पीएमसी विशेषज्ञ डॉ. आर.के. शर्मा, सहकारी बैंक के निदेशक लाल सिंह कौशल, बीपीएम डॉ. नरेंद्र कुमार, एसएमएस डॉ. खूब राम, बीपीएमयू गोहर का स्टाफ व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

===================================

2 अगस्त को भ्यूली व आसपास के क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित

मंडी, 31 जुलाई। सहायक अभियंता ई. होशियार सिंह ने बताया कि विद्युत उपमंडल मंडी-3 के अंतर्गत आने वाली 11 के.वी. भ्यूली उच्च ताप विद्युत लाइन की आवश्यक मुरम्मत एवं रखरखाव कार्य के चलते 2 अगस्त को प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक अप्पर भ्यूली, लोअर भ्यूली, आई.जी. ऑफिस भ्यूली, पोस्ट ऑफिस, पुरानी मंडी, फॉरेस्ट ऑफिस तथा जागृति अस्पताल व आसपास के क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति अस्थायी रूप से बंद रहेगी।

उन्होंने उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि यह कार्य मौसम अनुकूल रहने की स्थिति में ही किया जाएगा। यदि मौसम खराब रहा, तो यह कार्य स्थगित कर अगले दिन किया जा सकता है।
========================================

शहर में कूड़ा न उठने की अस्थायी समस्या जल्द होगी दूर- रोहित राठौर
मंडी, 31 जुलाई। हाल ही में क्षेत्र में हुई भीषण वर्षा के कारण चार मील के समीप बिन्द्राबनी में स्थित कूड़े के निष्पादन स्थल को जाने वाला मार्ग बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। इस कारण बीते दो दिनों से नगर निगम मंडी द्वारा शहर से कूड़ा-कचरा नहीं उठाया जा सका है, जिससे नागरिकों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए नगर निगम मंडी के आयुक्त रोहित राठौर ने बताया कि बिन्द्राबनी स्थित कूड़ा निष्पादन स्थल तक जाने वाले मार्ग की मरम्मत का कार्य एनएचएआई के सहयोग से युद्धस्तर पर किया जा रहा है ताकि मार्ग को शीघ्र दुरुस्त करके कूड़े के नियमित निस्तारण की प्रक्रिया को फिर से सुचारू किया जा सके।

आयुक्त ने नागरिकों से अपील की है कि वे इस आपात स्थिति में सहयोग करें और कूड़े को अनावश्यक रूप से घरों से बाहर न फैलाएं। नगर निगम जल्द ही कूड़ा संग्रहण एवं निष्पादन कार्य को पूर्ववत शुरू कर देगा।

उन्होंने नागरिकों को हो रही असुविधा के लिए खेद व्यक्त करते हुए कहा कि नगर निगम मंडी स्वच्छता और जन सुविधा को लेकर पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि यह एक अस्थायी समस्या है, जिसे बहुत जल्दी सुलझा लिया जाएगा।